Virat Kohli Restaurant: विराट कोहली के पब के खिलाफ केस दर्ज, लग सकता है भारी जुर्माना – जानिए क्या है वजह?

Spread the love

बेंगलुरु: क्रिकेटर विराट कोहली के स्वामित्व वाले ‘One8 Commune’ पब और रेस्तरां के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने कार्रवाई की है. कब्बन पार्क थाना क्षेत्र में स्थित इस प्रतिष्ठान में नो स्मोकिंग ज़ोन नहीं होने के कारण, पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) के अंतर्गत केस दर्ज किया है.

बेंगलुरु की पुलिस ने एक विशेष निरीक्षण अभियान के तहत कुल पांच बार और रेस्तरां पर कार्रवाई की, जिसमें One8 Commune भी शामिल था. पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि रेस्तरां में कानून के अनुसार स्मोकिंग ज़ोन की व्यवस्था नहीं है, जो कि सार्वजनिक स्वास्थ्य नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है.

पहले भी हुई है कार्रवाई
यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली के इस पब के खिलाफ कार्रवाई हुई हो. जुलाई 2024 में भी इसी रेस्तरां के मैनेजर पर देर रात तक पब खुला रखने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस के अनुसार 6 जुलाई की रात, पब बंद होने के समय के बाद 1:20 बजे तक खुला था और ग्राहकों को सेवा दे रहा था.

देशभर में हैं कई ब्रांच
‘One8 Commune’ की शाखाएं दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता, गुरुग्राम और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में हैं. बेंगलुरु में इसकी शुरुआत दिसंबर 2023 में हुई थी. विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा इस रेस्तरां चेन से अच्छी कमाई करते हैं. फिलहाल न तो विराट कोहली और न ही रेस्तरां प्रबंधन की ओर से कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया सामने आई है.

कौन-कौन से नियमों का उल्लंघन हुआ?
1. नो स्मोकिंग ज़ोन का अभाव
किसी भी सार्वजनिक स्थल या रेस्तरां में स्मोकिंग ज़ोन का होना अनिवार्य है. यदि शराब परोसी जा रही हो, तो यह और भी ज़रूरी हो जाता है कि ग्राहक अपने स्थान पर बैठकर धूम्रपान न करें, बल्कि इसके लिए विशेष क्षेत्र हो.

2. फायर सेफ्टी में ढिलाई
स्मोकिंग ज़ोन के साथ ही फायर सेफ्टी उपकरणों की भी पर्याप्त व्यवस्था जरूरी है. यदि यह नहीं पाया गया तो रेस्तरां के खिलाफ केस दर्ज किया जा सकता है. कभी-कभी ऐसी स्थिति में रेस्तरां को अस्थायी रूप से सील भी किया जा सकता है.

3. स्वच्छ वॉशरूम की अनिवार्यता
ग्राहकों के लिए शुद्ध और स्वच्छ वॉशरूम की व्यवस्था करना भी रेस्तरां की जिम्मेदारी है. अगर यह सुविधा नहीं दी जाती तो शिकायत के आधार पर जुर्माना या कानूनी कार्रवाई संभव है.

क्या विराट को नुकसान उठाना पड़ेगा?
हालांकि विराट कोहली की छवि एक अनुशासित और पेशेवर खिलाड़ी की रही है, लेकिन उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर बार-बार कार्रवाई होना चिंता का विषय है. इस बार का मामला स्वास्थ्य नियमों से जुड़ा है, जो कि गंभीर माना जा सकता है. यदि दोष सिद्ध होता है तो उन पर भारी जुर्माना लग सकता है.

क्या विराट को अपने ब्रांड की छवि बचाने के लिए रेस्तरां संचालन में कड़ाई करनी होगी? यह देखना अब दिलचस्प होगा.

 

इसे भी पढ़ें : Adnan Sami On Pakistan: मां के जनाज़े में शामिल न होने पर छलका Singer अदनान सामी का दर्द, पाकिस्तान को बताया बेरहम


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur : परसुडीह दुष्कर्म पीड़िता एवं परिवार की सुनिश्चित होगी सुरक्षा : उपायुक्त 

    Spread the love

    Spread the loveपीड़ित बच्ची एवं परिवार को मिल रही धमकियों को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला जमशेदपुर :  परसुडीह थाना क्षेत्र में 25 जुलाई को पांच वर्षीय मासूम…


    Spread the love

    Chaibasa: डीएवी चिड़िया के बच्चों ने कराटे में दिखाया दम, जीते 11 गोल्ड – 2 सिल्वर

    Spread the love

    Spread the loveगुवा:  सेल से संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया के छात्रों ने कराटे क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. विद्यालय के बच्चों…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *