IRS Gaurav Garg Case: IPS रवीना त्यागी के पति IRS गौरव गर्ग की पिटाई मामले ने पकड़ा तूल, पुलिस ने दर्ज की FIR – जांच शुरू

Spread the love

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित इनकम टैक्स कार्यालय में गुरुवार को एक अप्रत्याशित घटना घटित हुई, जिसमें IRS अधिकारी गौरव गर्ग पर उनके ही विभाग के जॉइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने कथित रूप से हमला कर दिया. यह विवाद छठें तल स्थित उनके केबिन में हुई एक विभागीय बैठक के दौरान हुआ.

बहस से हिंसा तक पहुंचा मामला
बैठक के दौरान किसी गोपनीय जांच को लेकर दोनों अधिकारियों में तीखी बहस शुरू हो गई. मामला इतना बढ़ा कि योगेंद्र मिश्रा ने गौरव गर्ग पर हाथ उठा दिया. हमले में गौरव गर्ग घायल हो गए. बताया गया कि उनकी नाक से खून बहने लगा और सिर में चक्कर आने लगा. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल अधिकारी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. गौरव गर्ग ने डॉक्टरों से कान में सनसनाहट, दाएं पैर के घुटने में चोट और सिर घूमने की शिकायत की. डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति खतरे से बाहर है, लेकिन उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच शुरू
घटना के बाद IRS अधिकारी गौरव गर्ग ने हजरतगंज थाने में FIR दर्ज कराई. पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इनकम टैक्स कार्यालय में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और वहां किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही.

कौन हैं गौरव गर्ग?
गौरव गर्ग 2016 बैच के IRS अधिकारी हैं. उन्होंने 2015 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास की थी. वर्तमान में वह आयकर विभाग में कार्यरत हैं और उनकी पत्नी IPS रवीना त्यागी हैं. रवीना उत्तर प्रदेश कैडर की 2014 बैच की अधिकारी हैं.

IPS रवीना त्यागी: कर्तव्यनिष्ठ और सम्मानित अधिकारी
रवीना त्यागी वर्तमान में लखनऊ में DCP (इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी) के पद पर तैनात हैं. इससे पूर्व वह कानपुर में DCP ट्रैफिक, CBCID, DCP साउथ, व DCP हेडक्वार्टर्स जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुकी हैं. उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें 2022 में DG’s Commendation Disc (Silver), 2023 में (Gold) और 26 जनवरी 2025 को (Platinum) से नवाजा गया है. रवीना का जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ, लेकिन मूल रूप से वे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक किया और 2014 में UPSC परीक्षा में 170वीं रैंक प्राप्त की.

पहले भी विवादों में रहे योगेंद्र मिश्रा
IRS योगेंद्र मिश्रा का नाम पहले भी विभागीय विवादों से जुड़ा रहा है. फरवरी 2025 में एक विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने जबरन टीम में शामिल होने और कप्तानी की मांग को लेकर विवाद खड़ा किया था. गौरव गर्ग द्वारा दर्ज शिकायत में यह भी बताया गया कि मिश्रा का आचरण पहले भी धमकी भरा और अनुशासनहीन रहा है.

मिश्रा की सफाई और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
घटना के बाद योगेंद्र मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि यह मामला जानबूझकर उछाला जा रहा है और वह जांच में सहयोग देंगे. इस घटना से इनकम टैक्स विभाग की छवि पर भी असर पड़ा है. वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई यह मारपीट न केवल अनुशासन का उल्लंघन है, बल्कि इसकी वजह से विभागीय कार्य संस्कृति पर भी सवाल उठने लगे हैं. माना जा रहा है कि उच्चस्तरीय जांच के बाद दोनों अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है.

 

इसे भी पढ़ें : Bokaro: चालक से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: SSP से मिला मारवाड़ी युवा मंच का प्रतिनिधिमंडल, बताई सेवाओं की विस्तार कथा

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) के मंडल-3 एवं उसकी पाँच सक्रिय शाखाओं — स्टील सिटी, स्टील सिटी सुरभि, टाटानगर अचीवर्स, जमशेदपुर, और आकृति व्हील्स — के…


    Spread the love

    PM Modi In G7 Summit: कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन शुरू, मोदी की मौजूदगी पर सबकी निगाहें

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली: दुनिया की प्रमुख आर्थिक शक्तियों के नेता रविवार को कनाडा के अल्बर्टा स्थित कनानैस्किस रॉकीज में आयोजित 51वें G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *