
रांची: रांची की रेखा तिर्की ने यह साबित किया की अगर इरादे मजबूत हों तो हालात भी रास्ता बना देते हैं. झारखंड बोर्ड (JAC) के इंटरमीडिएट कॉमर्स रिजल्ट में रेखा ने 468 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया है. खास बात यह है कि रेखा के माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाते हैं लेकिन बेटी की पढ़ाई में कभी कोई कमी नहीं आने दी.
मां-बाप की आंखों से आंसू छलक पड़े
शनिवार को जब रेखा के माता-पिता रोज़ की तरह काम की तलाश में निकले तो उन्हें काम नहीं मिला. थके-हारे जब वो घर लौटे तो पड़ोसियों ने बताया कि उनकी बेटी ने पूरे झारखंड में टॉप किया है.यह खबर सुनकर मां-बाप की आंखों से आंसू छलक पड़े लेकिन खुशी के.
सेल्फ स्टडी सफलता की चाबी
रेखा का कहना है कि उन्होंने सेल्फ स्टडी और रेगुलर स्कूल अटेंडेंस को अपनी सफलता की चाबी बनाया. घर का काम निपटाकर वह सुबह से शाम तक छोटे-छोटे ब्रेक लेकर पढ़ाई करती थीं.93.3% अंकों के साथ टॉप करने वाली रेखा अब ऑफिसर बनना चाहती हैं, ताकि अपने माता-पिता का सपना पूरा हो.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: बोलाइडीह में फंदे से झूलता मिला एक व्यक्ति का शव