Jamshedpur:ठेला चलाने वालों को मिलेगी सुविधा, अब तय जगह पर लगेगा दुकान

Spread the love

 

मानगो: जमशेदपुर के मानगो इलाके में ठेला चलाने वाले दुकानदारों को अब तय नियमों के अनुसार दुकान लगानी होगी. मानगो नगर निगम की टाउन वेंडिंग कमेटी (TVC) की बैठक उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर हुई. बैठक का संचालन सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद और अरविंद प्रसाद अग्रवाल ने किया.

रुकावट पैदा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई

इस बैठक में कई विभागों के अधिकारी, पुलिस, व्यापार संघ, NGOs और पथ विक्रेताओं के चुने गए सदस्य शामिल हुए.जो स्ट्रीट वेंडर्स फ्लाईओवर के पास दुकान लगा रहे हैं उन्हें अब दूरी बनाकर दुकान लगाने को कहा गया है ताकि कोई हादसा न हो. सड़क किनारे दुकान लगाकर ट्रैफिक में रुकावट पैदा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत

स्ट्रीट वेंडर्स या ठेले वालों को कहा गया कि दुकान बंद करने के बाद बची हुई सब्जियां, फल और कचरा डस्टबिन में ही फेंके। साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक और पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की सख्त हिदायत दी गई है। जो नियम तोड़ेगा उस पर जुर्माना लगेगा. फल, सब्जी, चाय आदि बेचने वाले 10-10 पथ विक्रेता मिलकर एक छोटा समूह (CIG) बनाएंगे. ये समूह बैंक में खाता खोलकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे

समय पर लोन चुकाने को कहा गया है

PM स्वनिधि योजना के तहत लोन लेने वाले कई दुकानदार बैंक में पैसे नहीं जमा कर रहे हैं,जिससे उनका खाता खराब हो रहा है। उन्हें समय पर लोन चुकाने को कहा गया है. झारखंड सरकार ने 500 से ज्यादा पथ विक्रेताओं के लिए स्मार्ट ID कार्ड और वेंडिंग सर्टिफिकेट तैयार किए हैं लेकिन कई लोग अब तक लेने नहीं आए हैं। ऐसे लोगों को जल्द कार्ड लेने के लिए कहा गया है.

नए स्थान की तलाश की जा रही है

अस्थायी तौर पर दुकान लगाने के लिए नए स्थान की तलाश की जा रही है। अंचल अधिकारी को इसके लिए पत्र भेजा जाएगा. इस बैठक से साफ है कि अब मानगो में ठेला लगाने वालों को नियम के मुताबिक चलना होगा. इससे इलाके में सफाई और ट्रैफिक की स्थिति भी सुधरेगी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कृतिवास मंडल की सुरक्षा सुनिश्चित करे राज्य सरकार : रामचंद्र साहिस


Spread the love

Related Posts

Gua: ठेका मजदूर की मौत के बाद गुवा खदान में बवाल, 50 लाख मुआवजा और स्थायी नौकरी देने की मांग

Spread the love

Spread the love, शव के साथ जनरल ऑफिस का घेराव, सेल के बसों को रोका गुवा : सेल की गुवा खदान में ठेका मजदूर की दर्दनाक मौत के बाद गुरुवार…


Spread the love

Deoghar: एमडीएम योजना में 1037 क्विंटल चावल का गबन, प्राथमिकी दर्ज

Spread the love

Spread the love  देवघर: प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (मध्याह्न भोजन योजना) के तहत विद्यालयों में भेजे जाने वाले चावल की भारी मात्रा में गड़बड़ी सामने आई है। मामले में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *