
देवघर: जन्माष्टमी के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने देवघर और सुल्तानगंज के बीच स्पेशल मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन त्योहार के दौरान आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
ट्रेन का शेड्यूल
- 03445 देवघर-सुल्तानगंज पैसेंजर स्पेशल
15 अगस्त को शाम 5 बजे देवघर से प्रस्थान, रात 10 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी। - 03446 सुल्तानगंज-देवघर पैसेंजर स्पेशल
16 अगस्त को सुबह 5:45 बजे सुल्तानगंज से प्रस्थान, सुबह 9:40 बजे देवघर पहुंचेगी।
दोनों ट्रेनें अपने मार्ग में सभी स्टेशनों पर रुकेंगी।
अन्य साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें
- 03442/03441 जमालपुर-देवघर-जमालपुर
17 अगस्त से 14 सितंबर के बीच हर रविवार (कुल 5 ट्रिप)। - 03444/03443 देवघर-गोड्डा-देवघर
17 अगस्त से 14 सितंबर के बीच हर रविवार (कुल 5 ट्रिप)।
ये सभी ट्रेनें अपने-अपने मार्ग में सभी स्टेशनों पर ठहरेंगी।
पूर्व रेलवे, आसनसोल मंडल के पीआरओ ने बताया कि ये स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की भीड़ को संभालने और त्योहार के दौरान सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं।
इसे भी पढ़ें :
Krishna Janmashtami 2025: कान्हा के जन्मोत्सव पर जरूर लाएं ये शुभ वस्तुएं, जानिए कब है शुभ मुहूर्त?