jamshedpur : विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कदमा व सोनारी में सफाई की व्यवस्था लचर हो गई – सरयू राय

Spread the love

पूर्व मंत्री 25 सफाईकर्मियों का इस्तेमाल अपनी मर्जी से करते थे – विधायक सरयू राय

जमशेदपुर :  जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने जेएनएसी और टाटा स्टील यूवाईएसएल के अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वे क्षेत्र में जनसुविधाओं का काम जनहित में करें, किसी व्यक्ति का चेहरा देख कर नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि टाटा स्टील यूवाईएसएल और जेएनएसी को जनहित में काम करना चाहिए, पारदर्शिता के साथ काम करना चाहिए. कोई मंत्री रहा हो या कोई दबंगई दिखाए तो आप उसे दो दर्जन मजदूर दे देंगे और जहां जनता का सवाल आये, वहां आप चुप्पी साध लेंगे. सरयू राय ने कहा कि जेएनएएसी के उप नगर आयुक्त, टाटा स्टील यूवाईएसएल के अफसरों और भूमि विभाग के अधिकारियों संग कल एक बैठक की थी.  बैठक में जेएनएसी के उप नगर आय़ुक्त कृष्ण कुमार, टाटा स्टील यूवाईएसएल के महाप्रबंधक आरके सिंह, पेयजल विभाग के प्रभारी संजीव झा और टाटा लैंड के अमित सिंह आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : Deoghar : जंगल में अधेर ने लगाई फांसी, गुस्सा होकर निकला था घर से

टाटा स्टील यूवाईएसएल कनेक्शन का दर बस्तियों में कम करे – राय

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कदमा, सोनारी जैसे इलाकों में सफाई की व्यवस्था लचर हो गई है. बस्तियों में पीने के पानी के लिए जो कनेक्शन चार्ज तय किया गया है, वह बस्तीवासियों के लिए काफी अधिक है. उन्होंने याद दिलाया कि टाटा स्टील यूवाईएसएल ने चुनाव के पहले तक कदमा और सोनारी में सफाई के लिए तत्कालीन विधायक और मंत्री को 25 सफाईकर्मी दे रखा था. इन 25 सफाईकर्मियों का उपयोग वह (तत्कालीन मंत्री-सह-विधायक) अपनी मर्जी से करते थे. चुनाव होते ही ये सभी कर्मचारी सफाई के काम से गायब हो गये. पेयजल के बारे में टाटा स्टील यूवाईएसएल के अधिकारियों का कहना है कि झारखंड सरकार ने 1 जनवरी 2021 से जो दर लागू किया है, वह वही दर ले रहे हैं. विधायक राय का कहना था कि सरकार ने दर तय किया, बाध्य नहीं किया है कि आप उसी दर पर आम जनता से भी, गरीबों को भी पेयजल कनेक्शन देंगे. आपको उस पर रियायत करनी चाहिए. दर कम कर देंगे तो राज्य सरकार आपको दंडित नहीं करेगी. इसलिए नैतिकता का तकाजा है कि टाटा स्टील यूवाईएसएल कनेक्शन का दर बस्तियों में कम करे.

इसे भी पढ़ें : Deoghar : जंगल में अधेर ने लगाई फांसी, गुस्सा होकर निकला था घर से

टाटा स्टील यूवाईएसएल को जन हितों का ख्याल रखना होगा – राय

राय ने कहा कि जेएनएसी की तरफ से कदमा और सोनारी में जो ठेकेदार थे, या अभी भी हैं, वो सब के सब चुनाव के बाद अपने सफाईकर्मियों को लेकर कहां गायब हो गये. कदमा-सोनारी में गंदगी फैलते जा रही है. सोनारी में साईं कन्सट्रक्शन के 48 मजदूर पहले कार्यरत थे और कदमा में सेवा सहयोग के 80 से 100 मजदूर काम कर रहे थे। विधायक सरयू राय ने कहा कि जेएनएसी और टाटा स्टील यूवाईएसएल को जन हितों का ख्याल रखना होगा और काम करना चाहिए. इस संबंध में इन्हें स्पष्टीकरण देना ही होगा. टाटा स्टील यूवाईएसएल साफ-साफ कह दे कि वह पेयजल कनेक्शन महंगे दर पर ही देगा, साफ-सफाई नहीं करेगा तो हम लोग उसके विकल्प के बारे में विचार करेंगे. तब जो औद्योगिक नगर समिति का गठन हो रहा है, वह पूरी तरह बेमानी हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Mahakumbh : महाकुंभ में आज आएंगे उद्योगपति गौतम अदाणी


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *