
गम्हरिया : मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला-खरसावां महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुमन कारूवा ने आदित्यपुर गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र समेत जिले के विभिन्न जगहों पर स्थापित कंपनियों द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कई कंपनियों द्वारा धड़ल्ले से प्रदूषण फैलाया जा रहा है. इससे जनजीवन प्रभावित होने के साथ-साथ पशुपक्षियों पर असर पड़ रहा है. उन्होंने वैसे कंपनियों को चिन्हित कर भूमिगत विशेष तकनीकी के माध्यम से धुआं के पर्यावरण से मिलाने को लेकर पहल करने तथा जबरन प्रदूषण फैला रहे कंपनियों पर कार्रवाई करने की मांग मुख्यमंत्री से की, ताकि जिले वासियों को स्वच्छ हवा मिल सकें और जानलेवा बीमारी से निजात मिलें.
इसे भी पढ़ें : Bokaro: 15 फरवरी से होगी सी.बी.एस.ई की मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा