पोटका एवं गुड़ांबादा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को शो-कॉज, कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही का आरोप

उपायुक्त ने आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग की समीक्षात्मक बैठक की

छ: माह से राशन का उठाव नहीं करने वाले कार्डधारियों का कार्ड रद्द करने का निर्देश

जमशेदपुर :  उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बृहस्पतिवार को आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान  खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण, चना दाल, नमक, चीनी वितरण, डाकिया योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई. समीक्षा में पाया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) एवं झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (जेएलएफएसएस) में खाद्यान्न का वितरण राज्य के औसत से कम हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः आप नेता संजय सिंह ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ ईडी में दर्ज कराई शिकायत

विभागीय अधिकारी नहीं ले रहे हैं रूचि

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं पणन पदाधिकारी वितरण में रूचि नहीं ले रहे हैं. जिसके कारण पोटका एवं गुड़ाबांधा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कई कार्डधारी राशनकार्ड बनाने के बावजूद राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं जिससे वितरण प्रतिशत में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है. साथ ही साथ नया राशनकार्ड हेतु रिक्ति भी उत्पन्न नहीं हो पा रहा है। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि विगत छः माह से उठाव नहीं कर रहे राशन कार्डधारियों का सत्यापन के पश्चात् कार्ड रद्द करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि जरूरतमन्द लोगों को राशनकार्ड निर्गत किया जा सके.

इसे भी पढ़ेंः डॉ. एके लाल के साथ मारपीट करने वालों की जल्द हो गिरफ्तारी : आईएमए

नमक वितरण पर जताया असंतोष

निर्धारित समय सीमा के अन्दर शत प्रतिशत कार्डधारियों को नमक का वितरण कराने का निदेश दिया गया. सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं पणन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता को अविलम्ब चीनी के निर्धारित मूल्य का बैंक ड्राफ्ट जमा कराते हुए समय पर इसका उठाव एवं वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे. सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं पणन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी पीवीटीजी कार्डधारियों को डाकिया योजना के अन्तर्गत प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में अनिवार्य रूप से खाद्यान्न का पैकेट उनके घर पहुंचाना सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ेंः साकची अग्रसेन भवन में शाकंभरी माता का 11वां वार्षिक महोत्सव 13 जनवरी को

31 दिसंबर तक 6 और धान अधिप्राप्ति केन्द्र खोले जाने का निर्देश

धान अधिप्राप्ति में प्रगति की समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के लिए पूरे जिले में 46 धान अधिप्रप्ति केन्द्र खोला गया है, जिसमें से अबतक 40 क्रय केन्द्र कार्यरत हैं. शेष 06 के संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि केन्द्रों का जांच करते हुए दिनांक 31 दिसंबर तक शुरू कराना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी एमओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक उपस्थित थे.

 

इसे भी पढ़ेंः जैक बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी से

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *