
देवघर: संथाल परगना चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य अजय कुमार ने डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग जिला प्रशासन से की है। कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नियंत्रित आवाज में रात 10 बजे तक ही डीजे बजाने का आदेश है, लेकिन जिला प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए यहां पूरी रात तेज आवाज में डीजे बजाया जाता है। इससे आसपास के घरों के लोगों को हर दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। तेज आवाज के कारण घर के बुजुर्गों के साथ बीमार लोगों और बच्चों को काफी परेशानी होती है। इतना ही नहीं तेज आवाज में बाजा बजाने के कारण ध्वनि प्रदूषण की भी समस्या उत्पन्न हो रही है, ऐसी स्थिति में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगा देना ही उचित होगा।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: शहरबेड़ा में ग्रामीण ने बिल्डर पर जमीन कब्जाने का लगाया आरोप, पुलिस कर रही जांच