
देवघर: आगामी बकरीद पर्व को लेकर देवीपुर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करना था. बैठक की अध्यक्षता देवीपुर थानेदार संदीप कृष्णा ने की, जबकि अंचल अधिकारी खोपलाल राम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई.
सीओ ने दी कड़ी चेतावनी, अफवाहों से सतर्क रहने की अपील
सीओ खोपलाल राम ने कहा कि बकरीद भी अन्य पर्वों की तरह सौहार्द और संयम के साथ मनाया जाना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर है और विधि-व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अफवाहों से बचें, पुलिस को दें सूचना
थानेदार संदीप कृष्णा ने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें. मोबाइल या अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यदि किसी को किसी संदिग्ध संदेश की जानकारी मिले तो उसे तुरंत पुलिस प्रशासन से साझा करें.
बैठक में मौजूद सभी गणमान्य लोगों ने एक स्वर में लोगों से अपील की कि वे बकरीद पर्व को प्रेम, भाईचारे और पारस्परिक सम्मान के साथ मनाएं.
इस अवसर पर प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष एवं मधुपुर विधायक प्रतिनिधि तेजनारायण वर्मा, एएसआई पंचम शर्मा, सुधांशु शेखर यादव, तिलेश्वर यादव, पंकज कुमार, पूर्व मुखिया बबलू पासवान, शमशाद आलम, हैदर अली, कासिम अंसारी, सलीम अंसारी, दिनेश दास, शिवशंकर यादव, गोपाल मंडल, शफीक अंसारी और संजय यादव सहित अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल थे देवघर के विनीत केसरी, मिला ‘समाज गौरव’ का दर्जा