Deoghar: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल थे देवघर के विनीत केसरी, मिला ‘समाज गौरव’ का दर्जा

Spread the love

देवघर: देवघर के बंधा मोहल्ला निवासी और भारतीय वायुसेना के वीर सैनिक विनीत केसरी ने हाल ही में भारत सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भाग लेकर देश के दुश्मनों के मंसूबों को नाकाम किया. 7 मई को अंजाम दिए गए इस ऑपरेशन में विनीत ने अपने बटालियन के साथ दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करने में अग्रणी भूमिका निभाई.

उनकी बहादुरी, रणनीतिक कौशल और सेवा भाव की पूरे देवघर में सराहना हो रही है. फिलहाल छुट्टी पर अपने घर आए विनीत को उनके समाज द्वारा उत्साहपूर्वक सम्मानित किया गया.

केसरवानी समाज ने किया ‘समाज गौरव’ से सम्मानित
बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा, महिला सभा और तरुण सभा के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य समारोह आयोजित कर विनीत केसरी को ‘समाज गौरव’ सम्मान से अलंकृत किया गया.

समारोह में विनीत का पारंपरिक तिलक, अंगवस्त्रम, पुष्प-माला और तैल चित्र के साथ अभिनंदन किया गया. उनके अदम्य साहस और राष्ट्रसेवा के प्रति निष्ठा को जनमानस ने खुले दिल से सराहा.

पढ़ा गया विशेष सम्मान-पत्र
अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा और तरुण सभा की ओर से सम्मान-पत्र भेंट किया गया, जिसे सभा के अध्यक्ष दीपक केसरी ने समारोह में पढ़कर सुनाया. इसके बाद महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र केसरी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में विनीत को सम्मानित किया.

भारत माता की जय के नारों से सभागार गूंज उठा और ताली की गड़गड़ाहट ने उनके सम्मान में एक सजीव वातावरण रच दिया.

देशसेवा की मिसाल: स्वर्गीय बमबम साह के पुत्र विनीत
विनीत केसरी, स्वर्गीय बमबम साह के पुत्र हैं और उन्होंने सीमा पर 24 घंटे ड्यूटी कर यह साबित किया कि देश की रक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी जा सकती. अपने साथियों के साथ मिलकर उन्होंने दुश्मनों की घेराबंदी कर एक सच्चे भारतीय सैनिक की तरह कर्तव्य निभाया.

समारोह में ये गणमान्य रहे उपस्थित
कार्यक्रम में केसरवानी समाज के कई वरिष्ठ सदस्य और जनप्रतिनिधि मौजूद थे, जिनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
गजेंद्र केसरी, हनुमान केसरी, मदन केसरी, छेदी लाल केसरी, विजय केसरी, दीपक केसरी, रितेश केसरी, अरुण केसरी, अजीत केसरी, नीतू केसरी, रूपा केसरी, ज्योति केसरी, सुनीता केसरी, मनीष केसरी, नित्यानंद, राजू, आतिश, विक्रम, गौरी शंकर, अमित, रूपेश, मुकेश, अनिल, कृष्ण, प्रशांत केसरी सहित कई सम्मानित जन.

इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: रेंज ऑफिस में जुटे अधिकारी, वन्य प्राणियों की सुरक्षा बनी चिंता का विषय


Spread the love

Related Posts

New ADC of President: पहली बार नौसेना की महिला अधिकारी बनीं राष्ट्रपति की ADC

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली: भारतीय नौसेना की लेफ्टिनेंट कमांडर यशस्वी सोलंकी को भारत के राष्ट्रपति के एड-डी-कैंप (ADC) के रूप में नियुक्त किया गया है। यह पहला अवसर है जब…


Spread the love

Operation Sindoor: CDS जनरल अनिल चौहान का सनसनीखेज बयान, 8 घंटे में ही पाकिस्तान घुटने टेक चुका था

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली: सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में आयोजित ‘फ्यूचर वॉर्स एंड वारफेयर’ कार्यक्रम के दौरान भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *