
रामगढ़: साहू धर्मशाला, रामगढ़ में बुधवार को एकदिवसीय उद्यम निबंधन सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य उद्यमियों को उद्यम निबंधन प्रक्रिया, बैंकिंग प्रणाली, गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल तथा राज्य और केंद्र सरकार की औद्योगिक योजनाओं की जानकारी देना था।
शिविर में जिले के व्यापारिक संगठनों, उद्योगों, जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं और आरसेटी के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र, रामगढ़ के ईओडीबी प्रबंधक अंशुमन सिंह ने उद्यम स्थापना हेतु RAMP (Raising and Accelerating MSME Performance) एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी साझा की।
वहीं मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग विकास बोर्ड के प्रखंड उद्यमी समन्वयक द्वारा पीएम एफएमई (PMFME) एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
शिविर में 70 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया। 8 उद्यमियों का ऑन द स्पॉट निबंधन किया गया, जबकि 25 अन्य उद्योगों से संपर्क कर आगे निबंधन की प्रक्रिया कार्यालय स्तर पर पूर्ण की जाएगी।
ईओडीबी प्रबंधक ने उद्यम पंजीकरण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है, बल्कि सरकारी अनुबंध, ऋण सुविधा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने के अवसर भी मिलते हैं।
शिविर के अंत में ईओडीबी प्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे जागरूकता शिविर उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी हैं।
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: श्रम योजनाओं की समीक्षा बैठक, युवाओं को लाभ पहुंचाने हेतु करियर काउंसलिंग का रोस्टर तैयार करने का आदेश