
गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. जिसके कारण बीते कई महीनो से जीटी रोड से होकर बनारस या बिहार के मंडी में जाने वाले कई अवैध कोयले से लगे ट्रैकों को पुलिस ने जब्त किया है.. इसी बाबत शुक्रवार की देर रात गिरिडीह एसपी के निर्देशानुसार डुमरी पुलिस ने गहन छापेमारी अभियान शुरू किया. जिसमें कुलगो टोल प्लाजा के पास पुलिस ने चार अवैध कोयले से लदे ट्रैकों को जब्त किया एवं सात लोगों को गिरफ्तार किया. इसके बाद गहन छानबीन के बाद शनिवार को देर शाम मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की. इस संबंध में पुलिस ने ट्रक के चालक, खलासी, मालिक और कोयला के अवैध घंधे में लगे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किये गये लोगों को जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर बारीगोड़ा में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ व लड्डू का वितरण
गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभीयान चलाया गया
इस संबंध में बताया जाता है कि जीटी रोड के रास्ते कोयला सहित अन्य वस्तुओं की तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डुमरी एसडीपीओ सुमीत प्रसाद के नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रनीत पटेल व पुलिस बल की टीम ने शुक्रवार की रात अभियान चलाकर धनबाद से युपी और बिहार की ओर जा रहे कोयला लदे युपी 50 सीटी 2931, बीआर 01 जीटी 3971, युपी 53 एचटी 3139 एवं जेएच 10 सीएस 5631 ट्रकों को रोका. मांगे जाने पर चालकों द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. चालकों ने पुलिस को बताया कि उसे टाॅल प्लाजा के पहले कागजात देने की बात कही गयी थी. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये चालक युपी के आजमगढ़ निवासी मोनु यादव, बिहार के मोतीहारी निवासी जयप्रकाश सिंह, युपी के देवरिया निवासी सलामुद्दीन, गिरिडीह के हीरोडीह कठवारा निवासी विरेन्द्र कुमार मंडल खलासी युपी के आजमगढ़ निवासी रितेश यादव, युपी के मुजफफरपुर निवासी विक्की कुमार, युपी के कुशीनगर निवासी अली मोहम्मद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें :Patamda में पंचायत सहजकर्ता दल के दो बैचों को दिया गया तीन दिवसीय प्रशिक्षण