
झाड़ग्राम: दक्षिण भारत में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में जान गंवाने वाले मेदिनीपुर के प्रतिभाशाली छात्र सौरदीप चौधरी की स्मृति को जीवित रखने के लिए उनके माता-पिता ने एक प्रेरणास्पद पहल की है। सौरदीप के पिता चिकित्सक डॉ. सुदीप चौधरी और माता लेखिका सुदीपा चौधरी ने कुछ शुभचिंतकों के सहयोग से ‘सौरदीप फाउंडेशन’ की स्थापना की। इस फाउंडेशन का उद्देश्य शिक्षा और प्रतिभा को बढ़ावा देना है।
मेधावी छात्रों का अभिनंदन
फाउंडेशन की पहल और महताबपुर यूथ क्लब के प्रबंधन में क्लब परिसर में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में सफल हुए 40 से अधिक छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुदीप चौधरी और सुदीपा चौधरी के साथ-साथ मेदिनीपुर नगर पालिका के अध्यक्ष सौमेन खान, सामाजिक कार्यकर्ता वरुण बिकास डे, चंदना रानी माइती, शिशिर भट्टाचार्य, देवकुमार पांडा, बासुदेब चक्रवर्ती, सौमित्र चक्रवर्ती, सुब्रत पहाड़ी और दिनेश नंदी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Gamharia: टाटा स्टील कंपनी गेट से बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज