IQ City Medical College Gangrape: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल स्टूडेंट के साथ फिर हुआ गैंगरेप, परिवार और देश में आक्रोश

बर्धमान:  पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में शुक्रवार रात एक मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई। पीड़ित छात्रा अपने एक दोस्त के साथ डिनर पर गई थी। लौटते समय तीन अज्ञात लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। छात्रा का दोस्त उसे अकेला छोड़कर भाग गया और आरोपियों ने छात्रा के साथ दरिंदगी की।

पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा है। घटना कॉलेज परिसर के बाहर हुई। पीड़िता का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है।

घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार छात्रा ने बताया कि तीनों आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसे जंगल में ले जाकर हमला किया। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि उसने घटना की जानकारी किसी को दी, तो उसे बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने फोन वापस करने के लिए भी पैसे मांगे। छात्रा के माता-पिता को देर रात घटना की जानकारी मिली। उन्होंने शनिवार सुबह दुर्गापुर पहुंचकर न्यू टाउनशिप थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने छात्रा और उसके दोस्त से पूछताछ की है। CCTV फुटेज की जांच की जा रही है और फोरेंसिक टीम घटनास्थल का दौरा करेगी। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों से भी पूछताछ जारी है।

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की टीम रविवार को दुर्गापुर जा रही है ताकि पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात कर सहायता प्रदान की जा सके। NCW सदस्य अर्चना मजूमदार ने कहा कि बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं और पुलिस सक्रिय कदम नहीं उठा रही है।

छात्रा के पिता ने कहा, “कॉलेज में सुरक्षा का कोई इंतज़ाम नहीं है। हमने सोचा था कि यह अच्छा कॉलेज है इसलिए बेटी को यहां पढ़ाई के लिए भेजा, लेकिन हमें कभी नहीं लगा कि ऐसा होगा।”

पिछली घटना की याद ताजा
पश्चिम बंगाल में 2024 में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर का मामला भी याद दिलाता है कि राज्य में मेडिकल संस्थानों में सुरक्षा की कमी गंभीर समस्या है। उस मामले में आरोपी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur : भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो का अधिकारी सम्मान समारोह संपन्न, कोल्हान प्रमंडल के पदाधिकारियों को मिला सम्मान

    ACIB की केंद्रीय टीम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशंसा पत्र और ट्रॉफी देकर किया सम्मानित नवनियुक्त पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्रवाई का लिया संकल्प जमशेदपुर…

    Spread the love

    Chaibasa: झारखंड स्थापना दिवस के 25वीं वर्षगांठ पर साइकिल रैली, उपायुक्त ने दिया एकता और पर्यटन का संदेश

    चाईबासा: झारखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर “Know Your Tourist Place” कार्यक्रम के तहत चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *