
20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे अभिभावक.
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू कर दी गई है। अभी तक 1750 सीटों के लिए 1946 आवेदन आए हैं। जबकि अभी अभिभावक अपने बच्चों के एडमिशन के लिए बीपीएल सीटों पर 20 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। जिला शिक्षा विभाग की ओर से 20 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बीपीएल सीटों के लिए इस बार बीपीएल सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन को लेकर मारामारी है। 2024- 25 सत्र में बीपीएल सीटों के लिए 2740 आवेदन आए थे। इस बार आवेदनों की स्थिति को देखते हुए आवेदन की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 2025-26 की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदनों की स्क्रुटनी और उसके बाद सर्टिफिकेट जांच प्रक्रिया शुरू होगी।
इसे भी पढ़ें : Chakulia : वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ गाकर कुणाल षाड़ंगी बने विजेता
लॉटरी की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी
जांच में सही पाए गए आवेदनों को ही स्कूलों में एडमिशन के लिए भेजा जाएगा। जिला शिक्षा विभाग आवेदनों को 10 से 15 मार्च तक स्कूलों को भेजेगा। आवेदन फार्म की स्क्रूटनी के बाद सर्टिफिकेट की जांच होगी। जमशेदपुर पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलों में लॉटरी से हुए थे नामांकन निजी स्कूलों में निश्चित सीट से अधिक आवेदन आने पर जमशेदपुर पब्लिक स्कूल सहित अन्य कई स्कूलों ने लॉटरी के माध्यम से बीपीएल सीटों पर एडमिशन लिया था नए सत्र में ऐसी स्थिति बनने पर लॉटरी की प्रक्रिया कराई जाएगी। मार्च के दूसरे सप्ताह से लॉटरी होगी। जिन स्कूलों में कम आवेदन हैं, वहां सीधे नामांकन होंगे। शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर की निगरानी में लॉटरी होगी। लॉटरी की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। लॉटरी में चयनित बच्चाें की सूची जारी कर दी जाएगी। या फिर अभिभावकों को नामांकन के लिए सीधे स्कूल बुलाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Gamaharia: कंपनी गेट के सामने से बाइक चोरी,खोजबीन में जुटी पुलिस