Jamshedpur : जमशेदपुर की विकास योजनाओं पर नगर विकास विभाग की लापरवाही, जनता परेशान

  • करोड़ों रूपए की योजनाएं विभाग में अटकी, आम जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित
  • नगर विकास विभाग द्वारा योजनाओं के शीघ्र कार्यान्वयन का आश्वासन

जमशेदपुर : झारखंड सरकार का नगर विकास विभाग जमशेदपुर में कई विकास योजनाओं को कब्रगाह बनाता नजर आ रहा है। करोड़ों रूपए खर्च कर बनाई गई योजनाएं विभाग की लापरवाही और अनदेखी के कारण जर्जर हो रही हैं, जबकि जल जमाव प्रबंधन और अन्य योजनाएं निधि उपलब्ध होने के बावजूद प्रशासनिक स्वीकृति के लिए गत आठ महीने से रुकी हुई हैं। विभागीय अधिकारी इन परियोजनाओं पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इस विषय में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव से दूरभाष पर बातचीत करते हुए समस्या की गंभीरता को बताया गया। कदमा में बने कंवेंशन सेंटर का उदाहरण दिया गया, जो चार साल पहले तैयार हुआ, लेकिन डिज़ाइन में मनमाने बदलाव और विभाग की अनदेखी के कारण बंद पड़ा।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डिजिटल हमलों से महिलाएं और बच्चे असुरक्षित – जेपी पांडेय

करोड़ों खर्च कर बना लाइब्रेरी पर अब तक नहीं हुआ चालू

नगर विकास विभाग की लापरवाही का दूसरा उदाहरण साकची डीएम लाइब्रेरी है। करोड़ों रूपए खर्च कर नए भवन का निर्माण हुआ, लेकिन लाइब्रेरी अब तक चालू नहीं की जा सकी। भवन तैयार होने के बावजूद नगर विकास विभाग ने इसे संचालन के लिए आवश्यक योजना लंबित रखी हुई है। जमशेदपुर के घरों में पानी की सुविधा भी समस्या बनी हुई है। टाटा स्टील यूएआईएसएल से पीने का पानी महंगा पड़ रहा है, क्योंकि नगर विकास विभाग ने 1000 वर्गफीट से 3000 वर्गफीट तक के घरों में अत्यधिक शुल्क निर्धारित किया।

इसे भी पढ़ें : Baharagoda : जनजातीय गौरव पखवाड़ा उत्साहपूर्ण संपन्न

पीने के पानी के कनेक्शन पर बढ़ते शुल्क से आम जनता परेशान

विधानसभा में उठाए गए सवालों और समिति की बैठकों के बाद 5 सदस्यीय समिति द्वारा रिपोर्ट पेश की गई। इसके अनुसार 1000 वर्गफीट तक के घर में पानी का कनेक्शन ₹5000, अधिक क्षेत्रफल वाले घरों से अधिकतम ₹7000 शुल्क लिया जाएगा। गरीब परिवारों को मुफ्त कनेक्शन का प्रावधान किया गया। ग़रीबी रेखा की परिभाषा तय की गई, जिसमें वार्षिक आय ₹72,000 तक वाले लोग मुफ्त पानी कनेक्शन के हकदार होंगे। इसके बावजूद नगर विकास विभाग ने इस निर्णय की अधिसूचना अभी तक जारी नहीं की है, जिससे आम जनता को भारी शुल्क का भुगतान करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें : Potka : पोटका डिग्री कॉलेज के दोबारा शिलान्यास पर सियासत तेज : बिल्टू हांसदा ने विधायक संजीव सरदार पर लगाए आरोप

गरीबों के लिए मुफ्त पानी कनेक्शन की योजना पर विभाग की उदासीनता

मानगो के देशबंधु लाइन क्षेत्र में इस वर्ष जल जमाव की समस्या भयंकर हो गई। स्थायी समाधान के लिए मानगो नगर निगम द्वारा योजना बनाई गई और प्रशासनिक स्वीकृति के लिए नगर विकास विभाग में भेजी गई। निधि उपलब्ध होने के बावजूद आठ महीने से योजना विभाग में अटकी हुई है। नगर निगम और अधिसूचित समितियां इन योजनाओं को लागू करने में सक्षम नहीं हैं। इस प्रकार करोड़ों रूपए की योजनाएं जनता की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में विफल साबित हो रही हैं।

इसे भी पढ़ें : Khadagpur : बेलदा में कॉलेज छात्रा का शव संदिग्ध हालत में मिला: घर के भीतर फंदे से लटकती मिली सहेली देव

जल जमाव और बुनियादी सुविधाओं की अनुपलब्धता से जनता त्रस्त

नगर विकास विभाग का ध्यान आम जनता की आवश्यकताओं पर कम और महत्वाकांक्षी योजनाओं पर अधिक है, जिनसे सरकार की उपलब्धियों का प्रचार किया जा सके। विभागीय सचिव ने आश्वासन दिया है कि जमशेदपुर की उपर्युक्त योजनाओं का शीघ्र निपटारा कर कार्यान्वयन कराया जाएगा। इसमें पीने का पानी, गलियों और सड़कों की व्यवस्था, नालियों की सफाई और नगर निगम से जुड़े अन्य बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। जनता की सुविधा के लिए योजनाओं को लंबित न रहने दिया जाएगा।

Spread the love

Related Posts

Ghatsila : बिना प्रशिक्षण की अनोखी मिसाल : पहाड़पुर के लुगु मुर्मू की कला ने सबको किया प्रभावित

गरीब परिवार का प्रतिभाशाली बेटा, अपनी प्राकृतिक पेंटिंग कला से बना चर्चा का केंद्र घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के बाघुडिया पंचायत स्थित पहाड़पुर गांव के 18 वर्षीय लुगु मुर्मू इन…

Spread the love

Jamshedpur : हेमंत सरकार के एक साल बेमिसाल पर झामुमो नेताओं ने आतिशबाजी और लड्डू वितरण कर मनाया जश्न

घाटशिला उप चुनाव में जीत और सरकार के कामकाज की सफलता का उत्सव जमशेदपुर : साकची गोलचक्कर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *