
जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने मंगलवार को साकची स्थित राजस्थान विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में अतिरिक्त 6 कमरे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस योजना का क्रियान्वयन जिला योजना अनाबद्ध निधि से किया जाएगा। निर्माण पर लगभग 52 लाख रुपये खर्च होंगे। नए कमरे बनने से विद्यालय में पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
शिलान्यास के मौके पर शिक्षा प्रतिनिधि एस.पी. सिंह, पवन सिंह, नीरज सिंह, जिला परिषद के कनीय अभियंता विजय भूषण, विवेक पाण्डेय, झुना सिंह और सुनिल सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: उप विकास आयुक्त ने सुनीं जनता की समस्याएं, दिए समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश