- पांच अलग-अलग ग्रुप में होगा मुकाबला, 50 से अधिक पुरस्कार दिए जाएंगे
- एंट्री पास के जरिए ही होगी ग्राउंड में एंट्री, पहले आओ पहले पाओ का आधार
- पास के बिना नहीं मिल सकेगा डांडिया धमाल में प्रवेश
जमशेदपुर : मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा हर साल की तरह इस साल भी डांडिया धमाल कार्यक्रम का आयोजन 7 अक्टूबर मंगलवार को किया जा रहा है। यह आयोजन साकची स्थित धालभूम क्लब मैदान (श्री अग्रसेन भवन के सामने) में शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक होगा। इसमें 5 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक के महिला, पुरुष और बच्चे भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को उम्र के अनुसार पांच अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है – 5 से 15 वर्ष, 16 से 30 वर्ष, 31 से 40 वर्ष, 41 से 50 वर्ष और 51 वर्ष से ऊपर। प्रत्येक ग्रुप से प्रतिभागियों को बेस्ट ड्रेस अप, बेस्ट डांस परफॉर्मेंस, ऑल ओवर परफॉर्मेंस और ओपन डांडिया जैसे 50 से अधिक पुरस्कार दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुंदरनगर में डांडिया नाइट पर थिरकी महिलाएं और युवतियां
डांडिया धमाल में हर उम्र के प्रतिभागियों को मिलेगा मौका
संस्था की अध्यक्ष रानी अग्रवाल और सचिव मीना अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश केवल एंट्री पास के माध्यम से ही संभव होगा और यह पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। डांडिया में भाग लेने के इच्छुक लोग विभिन्न संपर्क सूत्रों से पास ले सकते हैं। जुगसलाई में सुशीला खीरवाल, मीना अग्रवाल, आदित्यपुर में सीमा अग्रवाल, सरस्वती अग्रवाल, सोनारी में बीना अग्रवाल और साकची में सीमा जवानपुरिया से पास प्राप्त किए जा सकते हैं। आयोजकों का कहना है कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को परंपराओं और संस्कृति से जोड़ते हुए मनोरंजन का अवसर प्रदान करना है।