जमशेदपुर: सिखों के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित जमशेदपुर में आयोजित समागमों की श्रृंखला का तीसरा धार्मिक समागम आज, मंगलवार को गोल पहाड़ी स्थित गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ। यह आयोजन सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (CGPC) के प्रबंधन और तख्त श्री हरि मंदिर जी, पटना साहिब के सहयोग से 17 नवंबर से 25 नवंबर तक विभिन्न गुरुद्वारों में हो रहा है।
गोल पहाड़ी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा स्त्री सत्संग सभा और नौजवान सभा के सहयोग से आयोजित यह भव्य समागम सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चला। इस दौरान, पटना साहिब से आए कीर्तनी जत्था भाई साहब भाई कविंदर सिंह, बीबी नवजोत कौर (जालंधर) और भाई रामप्रीत सिंह जत्था द्वारा मधुर शब्द गायन (कीर्तन) किया गया।
शिरोमणि कमेटी के प्रचारक और कथावाचक भाई हरविंदर सिंह (जम्मू वाले) ने कथा के माध्यम से श्री गुरु तेग बहादुर जी के महान जीवन और उनकी शहादत पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस धार्मिक समागम में सीजीपीसी (CGPC), विभिन्न गुरुद्वारों और सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
सीजीपीसी पदाधिकारी: प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष चंचल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह समेत अन्य गणमान्य।
अन्य गुरुद्वारा प्रधान: परसुडी, सरजामदा, बागबेड़ा समेत कई गुरुद्वारों के प्रधान।
स्त्री सत्संग सभा: सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर, चेयरमैन कमलजीत कौर, महासचिव परमजीत कौर (जो गोल पहाड़ी स्त्री सभा की प्रधान भी हैं) समेत अन्य पदाधिकारी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गोल पहाड़ी गुरुद्वारा के प्रधान दलजीत सिंह, महासचिव सविंदर सिंह और नौजवान सभा के प्रधान तरमदीप सिंह समेत कई सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समागम का संचालन प्रधान लखविंदर सिंह ने किया, जबकि महासचिव सविंदर सिंह ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक आयोजन में भाग लेकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसे भी पढ़ें :
Chaibasa: किरीबुरू थाने में जागरूकता बैठक, डायन-बिसाही कुप्रथा पर संवाद