- ट्रक एवं ट्रेलर ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
जमशेदपुर : मानगो स्थित ट्रांसपोर्ट नगर परिसर में इस बार विश्वकर्मा पूजा खास होने जा रही है। जमशेदपुर ट्रक एवं ट्रेलर ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस उत्सव की विशेषता यह होगी कि भोजपुरी की लोकप्रिय अभिनेत्री एवं गायिका अक्षरा सिंह अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगी। सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसोसिएशन के अध्यक्ष जसवीर सिंह, महासचिव मनीष सिंह, संरक्षक सतबीर सिंह सुमो, सह सचिव प्रदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, उपाध्यक्ष बिट्टू तिवारी और शक्ति सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को सुबह 9:30 बजे पूजा का शुभ मुहूर्त होगा और दोपहर 1 बजे के बाद भोग वितरण किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: देवघर में मतदान केंद्रों का युक्तिकरण, अधिकतम दूरी होगी दो किलोमीटर
17 सितंबर को होगा पूजा और भोग का आयोजन
पदाधिकारियों ने आगे जानकारी दी कि 19 सितंबर को शाम 4 बजे ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग से सुवर्णरेखा नदी घाट तक झांकी निकाली जाएगी, जिसमें घोड़े और ऊंट सहित भव्य शोभायात्रा शामिल होगी। नदी घाट पर विसर्जन के बाद 20 सितंबर को शाम 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अक्षरा सिंह अपनी टीम के साथ गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुत करेंगी। एसोसिएशन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाएं।