
जमशेदपुर अंचल कार्यालय से सटे खासमहल की घटना
जमशेदपुर : प्रखंड मुख्यालय से सटे खासमहल लीज एरिया के प्लॉट संख्या 92 में तरुण सुडेरा नामक व्यक्ति के द्वारा शनिवार को अपने परिसर में लगे दर्जनों पेड़ एवं उसकी डालियां काट दी गई. इसके लिए उनके द्वारा मुख्य प्रवेश द्वार को प्लास्टिक से ढंक दिया गया. जिससे आने-जाने वालों की नजर से बचा जा सके. हालांकि टाटा-हाता रोड से आने-जाने वाले लोगों ने यह दृष्य देखा तथा मोबाइल में पेट काटने का फोटो एवं वीडियो कैद किया. दूसरी ओर स्थानीय कई लोगों ने इसकी शिकायत जमशेदपुर अंचलाधिकारी मनोज कुमार से की. हालांकि मनोज कुमार बागबेड़ा में आए बाढ़ का मुआयना करने गए थे. शिकायतकर्ताओं ने कार्यालय में शिकायत पत्र सौंपकर तरुण सुडेरा पर कार्रवाई की मांग की. कहा कि वगैर अनुमति के पेड़ों को काटा गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बिना वैध ट्रेड लाइसेंस पर कार्रवाई तेज़, नगर निकाय की विशेष जांच में पांच प्रतिष्ठानों पर जुर्माना