Nalanda : सरयू राय बोले – नीतीश कुमार की छवि “लार्जर देन लाइफ”, बिहार में बनेगी मजबूत एनडीए सरकार

  • नीतीश कुमार की लोकप्रियता बनी एनडीए की सबसे बड़ी ताकत : सरयू राय

इस्लामपुर (नालंदा) : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक एवं जनता दल यूनाइटेड के स्टार प्रचारक सरयू राय ने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए गठबंधन को पहले से ज्यादा मजबूत बहुमत मिलेगा। इस्लामपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि उन्होंने दो दिनों तक अनेक विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और पाया कि जनता नीतीश कुमार सरकार की नीतियों और कामकाज से बेहद संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार के खिलाफ जनता के पास कोई ठोस आरोप नहीं है, यही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है।” राय ने कहा कि नीतीश कुमार की छवि एक स्टेट्समैनकी है और यह छवि अब लार्जर देन लाइफबन चुकी है। उन्होंने कहा कि इस्लामपुर में एनडीए प्रत्याशी रुहेल रंजन की जीत लगभग तय है।

इसे भी पढ़ें : Gua : सेल किरीबुरु चिकित्सालय में 62 वर्षीय जीतू हांसदा का सफल नेत्र ऑपरेशन, लौटी रोशनी

जनता नहीं चाहती वोटकटवा उम्मीदवार, एनडीए प्रत्याशी की जीत तय सरयू राय

सरयू राय ने कहा कि इस्लामपुर सहित कई क्षेत्रों में कुछ उम्मीदवार केवल चुनावी औपचारिकता निभाने के लिए मैदान में उतरे हैं, जिनके प्रति जनता का रुझान नकारात्मक है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आएगी, जनता ऐसे “वोटकटवा” उम्मीदवारों को किनारे कर देगी। राय ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की दिशा में जो गति पकड़ी है, उसे बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि “समृद्ध बिहार की अवधारणा” को अब जमीन पर उतारने की जरूरत है, ताकि लोगों की क्रय शक्ति बढ़े और आर्थिक गतिविधियों को बल मिले।

इसे भी पढ़ें : Jhadgram : झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज में इलाज के अभाव में नाबालिग की मौत, परिजनों का हंगामा

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विकास का वादा निभा रही है नीतीश सरकार राय

सरयू राय ने कहा कि एनडीए के केंद्रीय नारे “बिहार पकड़ चुका है रफ्तार” को जनता ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में भी यही संदेश है कि सरकार की सहायता आम लोगों की क्रय शक्ति को बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में होगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव पूरी तरह नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है, और अब यह स्पष्ट है कि अगले मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार ही होंगे। राय ने दावा किया कि पहले चरण के चुनाव में जहां-जहां उन्होंने दौरा किया, वहां एनडीए को 75 से अधिक सीटें मिलने की संभावना है, और जहां वे नहीं गए, वहां भी स्थिति कमोबेश समान है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में “बेहद मजबूत एनडीए सरकार” बनने जा रही है, जो विकास की रफ्तार को और तेज करेगी।

Spread the love

Related Posts

Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन MP-MLA कोर्ट में पेश, मिली जमानत

रांची:  जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ महाधिवक्ता राजीव…

Spread the love

पुतिन के भारत दौरे से खुलेगी नई संभावनाओं की राह: जे.पी. पांडेय

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता तथा झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का स्वागत किया…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *