- डीसी ने मांगों को राज्य सरकार तक भेजने का दिया आश्वासन, पांच घंटे तक मुख्य द्वार रहा जाम
रामगढ़ : झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार 14 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया। रामगढ़ डीसी कार्यालय के समक्ष हुए इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष श्रीमती माधुरी देवी ने किया। कार्यक्रम में संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय एवं झारखंड राज्य आंगनवाड़ी सभा की अध्यक्ष सुंदरी तिर्की विशेष रूप से उपस्थित थीं। सुबह से शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन लगभग पांच घंटे तक जारी रहा, जिसके दौरान आंदोलनकारियों ने डीसी कार्यालय के मुख्य गेट को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मृतक आंगनवाड़ी सेविका के परिवार के लिए न्याय और सुरक्षा संबंधी मांगों को लेकर नारेबाजी की।
इसे भी पढ़ें : Khadagpur : आरपीएफ महिला कांस्टेबल किमिदी सुमाथि को वीरता पदक, चलती ट्रेन के सामने कूदने से बचाई थी युवक की जान
मृतक सेविकाओं के आश्रितों को मुआवज़ा, नौकरी और आवास देने की मांग
आंदोलनकारियों की ओर से सात सूत्री मांगों का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया। मुख्य मांगों में मृतक सेविका के आश्रित को 50 लाख रुपये मुआवज़ा, सरकारी नौकरी, बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था, अबुआ आवास योजना में प्राथमिकता, सेविकाओं एवं सहायिकाओं का लंबित भुगतान, तथा गिरफ्तार हत्यारे को कड़ी सज़ा देने की मांग शामिल थी। ज्ञापन सौंपने वाले सात सदस्यीय शिष्टमंडल में सुंदरी तिर्की, जय प्रकाश पांडेय, मिनहाज अंसारी, गुलजार आलम और माधुरी देवी शामिल थीं। डीसी ने सभी मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए इन्हें राज्य सरकार को भेजने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिले की सभी सेविकाओं और सहायिकाओं को धन्यवाद और बधाई दी गई।