
पोटका: रंभा कॉलेज, पोटका में स्नातक विभाग के नए सत्र (2025–29) के विद्यार्थियों के स्वागत में “स्वागत संगम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नए विद्यार्थियों को कॉलेज के नियम-कायदे, अनुशासन, परीक्षा प्रणाली, विभिन्न सेल्स और नई शिक्षा नीति से परिचित कराया गया। वरिष्ठ विद्यार्थियों ने नवागंतुकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। खास आकर्षण रहा रैंप वॉक, जिसमें आयुष तिवारी “मिस्टर” और एन. श्रुति “मिस” बने।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि थीं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका डॉ. अनीता शर्मा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा—
“अनुशासन, निरंतरता, नियमितता और संघर्ष ही सफलता के मूल मंत्र हैं।”
कॉलेज प्रबंधन की ओर से नए विद्यार्थियों को बैग और प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। कॉलेज अध्यक्ष राम बचन ने कहा कि रंभा कॉलेज विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है। सहसचिव विवेक बचन ने नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ. कल्याणी कबीर ने विद्यार्थियों को नियमित कक्षाओं और सभी गतिविधियों में भाग लेने की सलाह दी।
साथ ही, डॉ. सतीश चंद्र, डॉ. किशन शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर ऐश्वर्या कर्मकार, शीतल कुमारी, डॉ. दिनेश कुमार और प्रकाश सिंह ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन राजदीप और अंकित सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दिनेश कुमार ने दिया। आयोजन को सफल बनाने में डॉ. किशन शर्मा, डॉ. गंगा भोला, ऐश्वर्या कर्मकार, अमृता सुरेन और रश्मि लुगून का सराहनीय योगदान रहा। पूरे कार्यक्रम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जिम्मेदारी प्रथम तिवारी और राकेश ज्योतिषी ने निभाई।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: राजस्थान विद्या मंदिर में होगा नए कक्षों का निर्माण, सरयू राय ने किया शिलान्यास