- विधायक ने प्रशासन को दिए सख्त निर्देश — भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, सुनिश्चित करें सुरक्षा व्यवस्था
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के शहरबेड़ा छठ घाट पर हुए दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह सरायकेला विधायक सविता महतो मौके पर पहुंचीं। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे में प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। विधायक ने परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया और कहा कि इस कठिन घड़ी में प्रशासन और झारखंड सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। इस दौरान विधायक ने चांडिल एसडीओ विकास कुमार राय, एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा, बीडीओ तालेश्वर रविदास, सीओ प्रदीप महतो, चांडिल थाना प्रभारी डिलशन बीरुआ और चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शाहरबेड़ा हादसे पर सरयू राय ने जताया शोक, कहा — अपूरणीय क्षति से मन व्यथित
विधायक सविता महतो ने कहा कि झारखंड में लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे राज्य में शांति और श्रद्धा के माहौल में संपन्न हुआ, लेकिन शहरबेड़ा घाट पर हुई यह घटना बेहद पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, फिर भी यह हादसा सभी को मर्माहत करने वाला है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य सह पूर्व जिला परिषद ओम प्रकाश लायेक, काबलू महतो, दिलीप महतो, शंकर लायेक, मिलन तंतुवाई और सरदीप नायेक सहित कई लोग उपस्थित थे।