
जमशेदपुर : आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर स्थित इंडोमैक बिजनेस सौल्युशन्स द्वारा आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर एवं एसिया के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय (6 से 8 फरवरी) बी 2 बी इंडस्ट्रीयल मशीनरी एंड इंजिनियरींग एक्सपो (इंडोमैक जमशेदपुर) का शुभारम्भ किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि सरायकेला खरसावां के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, विशिष्ट अतिथि के रूप में आईएएस कुमार राजत सरायकेला खरसावां असिस्टेंट मजिस्टेट सह असिस्टेंट क्लक्टर एवं सम्मानित अतिथि के रूप में जियाडा आदित्यपुर के रिजनल डायरेक्टर प्रेम रंजन, आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के प्रबंध निदेशक एसएन ठाकुर, एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से एक्सपो का उद्घाटन किया.
से भी पढ़ें : Patamada : बाघ के भय से दहशत में ग्रामीण, वन विभाग सक्रिय
इंडस्ट्री के क्षेत्र में नवीनतम बदलाव एवं नये तकनीक से यहां के उद्योगपति रूबरू होंगे
एक्सपो के बारे में रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि आदित्यपुर इंडस्ट्रीयल एरिया देश का एक महत्तवपूर्ण एवं एशिया का सबसे बड़ा लघु उद्योग है. जहां बड़ी संख्या में छोटे, मझौले एवं बड़े उद्योग स्थापित हैं और इस तरह के इंडस्ट्रीयल एक्सपो के आयोजन से देश-विदेश में इंडस्ट्री के क्षेत्र में नवीनतम बदलाव एवं नये-नये तकनीक से यहां के उद्योगपति रूबरू होंगे एवं टेक्नीकल जानकारी से एक दूसरे से अवगत होंगे. साथ ही जियाडा आदित्यपुर के रिजनल डायरेक्टर प्रेम रंजन, एसएन ठाकुर एवं इंदर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि इंडोमैक एक्सपो का आयोजन पिछले कई वर्षों से हम सभी के सहयोग से होता आ रहा है और इस तरह के आयोजन की समय-समय पर और अधिक आयोजन की आवश्यकता है. हम यथासंभव इस तरह के आयोजनकर्ताओं को हर संभव मदद करेंगे ताकि यहां के उद्योगों का और अधिक विकास हो सके एवं तकनीकी रूप से न केवल जमशेदपुर बल्कि झारखंड के सभी उद्योगपति इसका लाभ उठा सकें.
से भी पढ़ें : Drinking Water: गोविंदपुर में पेयजल संकट उत्पन्न,पानी के लिए मचा हाहाकार,लोग प्रशासन से लगा रहे है गुहार
करीब 20000 विजिटर्स के आने की संभावना है
उद्घाटन के अवसर पर इंडएक्सपो के निदेशकों ने कहा कि इस एक्सपो में देशभर से करीब 20000 विजिटरों के आने की संभावना है एवं करीब 700 करोड़ से भी अधिक के व्यवसाय की आशा है. यह एक्सपो शहर के सभी लघु एवं मध्यम उद्योगो के लिये अनेक अवसर प्रदान करेगा. इस इंडोमैक एक्सपो में विजिटर्स के रूप में मितुतोयो, साउथ एसिया, गेल गैस, कोयेके कटिंग और वेल्डिंग, जइस इंडिया, पेनासोनिक कलेक्ट, पाठक मशीन टुल्स, प्रकाश स्टील, पाठक इंडस्ट्रीज़, मिशुमी इंडिया, एस्कॉर्ट् कुबोता, यस टेक्नों, एड़ी दुर्गा स्टील टाटा ब्लू स्कोप, सिएट टायर, मेगाथार्म, लेसर टेक्नोलॉजीज, सिंफोनी, ट्रूकट, प्रिसिशन जैसी कई अन्य कम्पनियों द्वारा अपने प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया जा रहा है.
से भी पढ़ें : Jadugora : डिवाइन मिशन महाविद्यालय के नये कोडिनेटर बने अमरेंद्र कुमार सिंह
150 से भी अधिक नामी कंपनियां अपने प्रोडक्टस एवं सर्विसेस का प्रदर्शन करेगी
एक्सपो में उपकरणो एवं अन्य उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी तथा इन प्रोडक्ट्स को रूबरू देखने व समझने का मौका मिलेगा. यहां पर उन उपकरणों की बुकिंग पर डिस्काउंट भी दिया जायेगा, जिसका लाभ विजिटर्स एवं उद्योगपति उठा सकते है. जमशेदपुर एक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में सारे देश में अपनी पहचान बना चुका है, एवं यहां पर मध्यम एवं बडे उद्योगो के लिये अपार संभावनाऐं है. इंडोमैक जमशेदपुर शहर की औद्योगिक जरूरतों को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा. इंडस्ट्रीयल व इंजीनियरिंग एक्सपो में देश विदेश की 150 से भी अधिक नामी कंपनियां अपने प्रोडक्टस एवं सर्विसेस का प्रदर्शन करेगी. इस एक्सपों के आयोजन से जमशेदपुर शहर में एक जगह ही उद्योगों की आवश्यकता के लिए अनेक मशीने एवं टेक्नोलॉजी मिल सकेगी । इस एक्सपो में सभी विजिटर्स के लिये प्रवेश निःशुल्क रखी गयी है। एक्सपो को विजिट करने का समय 11 बजे से शाम 7 बजे तक का रहेगा। इन्डोमैक बिज़नेस सोलूशन्स द्वारा भारत के अन्य शहरों में भी इंडोमैक इंडस्ट्रियल एक्सपो का आयोजन किया जाने वाला है.
से भी पढ़ें : Bokaro : झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा ने बाबा बाघोत नाथ बाघा टुंगरी की पूजा के बाद वनभोज का किया आयोजन