
देवघर: देवघर जिला के सारवां प्रखंड अंतर्गत भालगढ़ा जंगल क्षेत्र से साइबर थाने की पुलिस ने दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। राजेश दास (दास टोला, सोनारायठाढ़ी) और तपेश्वर पासवान (गोंदलवारी, सारवां) नामक इन युवकों के पास से चार मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।
देवघर के पुलिस अधीक्षक सह डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग को इस गिरोह की सूचना मिली थी। तत्पश्चात साइबर थाना इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी, दारोगा अजय कुमार तथा सारवां थानेदार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने भालगढ़ा जंगल में छापेमारी कर दोनों को पकड़ा।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी निम्नलिखित तरीकों से साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे:
गूगल पर अपना नंबर कस्टमर केयर बताकर ठगी
ये ठग गूगल पर अपना नंबर अपलोड कर उसे कस्टमर केयर नंबर के रूप में प्रचारित करते थे. जैसे ही कोई उपभोक्ता सहायता के लिए कॉल करता, ये उनकी व्यक्तिगत जानकारी लेकर ठगी कर लेते थे।
एयरटेल पेमेंट बैंक अधिकारी बनकर फंसाते थे जाल में
ये एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से पेमेंट कार्ड बंद होने का डर दिखाते और उपभोक्ता से जानकारी लेकर बैंक खाते से पैसे उड़ा लेते थे।
फोन-पे व पेटीएम कस्टमर केयर बनकर करते थे धोखाधड़ी
ये कैशबैक या रिवॉर्ड का झांसा देकर लोगों से फोन-पे या पेटीएम की लॉगिन व ओटीपी जैसी संवेदनशील जानकारियाँ लेकर ठगी करते थे।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित आरोपियों व नेटवर्क की तलाश में जुटी हुई है।
साइबर पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि कभी भी गूगल पर मिले नंबरों को सत्यापित किए बिना कॉल न करें, किसी भी एप या खाते की जानकारी फोन पर साझा न करें, और किसी भी संदिग्ध कॉल की सूचना नजदीकी थाने को दें।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: AIIMS के डॉक्टरों 8 टीबी मरीजों को लिया गोद, हर माह देंगे पोषण सहायता