
चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र में स्थित तुलग्राम गांव में सड़क निर्माण कार्य का विरोध करने वाले राशन डीलर पितांबर महतो उर्फ पस्तु को दो गांव के ग्रामीणों ने सामूहिक बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों ने सड़क पर बैरियर लगाकर आवाजाही बंद कर दी है और डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मामले की जानकारी:
सड़क निर्माण: चौका कांड्रा मार्ग से तूलग्राम होते हुए बालीडीह तक लगभग 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत हो रहा था।
विरोध
जन वितरण प्रणाली दुकानदार पितांबर महतो उर्फ पस्तु ने सड़क के बीच अपना रैयत्ती जमीन होने की बात कहकर निर्माण कार्य को रोक दिया।
ग्रामीणों की कार्रवाई
ग्रामीणों ने पितांबर महतो को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं माने तो ग्रामीणों ने सामूहिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
ग्रामीणों का निर्णय
सामूहिक बहिष्कार: ग्रामीणों ने पितांबर महतो का सामूहिक बहिष्कार कर दिया है और उनके साथ किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रखेंगे।
गांव जाने सड़क पर बैरियर लगाना:
ग्रामीणों ने सड़क पर बैरियर लगाकर आवाजाही बंद कर दी है और तब तक नहीं हटाएंगे जब तक पितांबर महतो अपना विरोध वापस नहीं लेते,आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।
आंदोलन की आगे की कार्रवाई:
ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि वे पितांबर महतो से राशन नहीं लेंगे और जल्द ही इस पर फैसला लेंगे। ग्रामीण अपने आंदोलन को जारी रखेंगे और तब तक नहीं रुकेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।
इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य भदरू सिंह सरदार ने कहा कि यह सड़क मार्ग विगत 35 साल पूर्व में बनी है और दो गांव तुलग्राम एवं बालीडीह के लोगों का आवागमन का मुख्य सड़क है, इस बार जब सड़क का मरम्मती हो रहा था तो राशन डीलर पितांबर महतो जबरन रैयती जमीन कहकर सड़क को बने नहीं दिया, इसके बाद ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया कि राशन डीलर पितांबर महतो के व्यावसायिक वाहन भी इस रास्ता कर नहीं चलेगी। जिस कारण सड़क मार्ग को ही बंद कर दिया गया है।
600 ग्रामीण राशन का भी उठाव नहीं करेंगे
उन्होंने बताया कि राशन डीलर पितांबर महतो के ईंट भट्ठा में चलने वाली व्यावसायिक वाहन को भी दूसरे रास्ते पर भी चलने नहीं दिया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने यह जल्द फैसला लेगी की पितांबर महतो के जन वितरण प्रणाली दुकान से तुलग्राम एवं बालीडीह के लगभग 600 ग्रामीण राशन का भी उठाव नहीं करेंगे। इस मौके पर पूर्व मुखिया बुद्धेश्वर सिंह, ग्राम प्रधान फूलचंद महतो, पंचायत समिति सदस्य भदरू सिंह सरदार, समाजसेवी श्यामाचरण महतो, प्रहलाद महतो, करमचंद महतो, मंटू महतो, गौरीशंकर महतो, संतोष कुमार महतो, दुर्गा चरण सिंह सरदार, कलेवर महतो, राधे महतो, रंजीत कुमार महतो आदि मुख्य से मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: पश्चिम सिंहभूम को मिला नया प्रशासक, 134वें उपायुक्त चंदन कुमार ने संभाली कमान