
भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के संग मौसी बड़ी पहुंचे महाप्रभु
गुआ : जगन्नाथ मंदिर में गुंडीचा रथयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर में भगवान् जगन्नाथ,बलभद्र और देवी सुभद्रा के विधिवत पूजा अर्चना के बाद पुजारी जितेंद्र पंडा द्वारा रथ का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। इस मौके पर सेल गुआ के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर बतौर मुख्य सेवक घुरा चन्दन व छेरा पोंहरा का रस्म अदा करते हुए रथ के चारो तरफ झाडू लगाया। जिसके बाद रथ खींचने का रश्म निभाया गया।इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला। महिलाएं काफी संख्या मे रथ खींचते नजर आईं। रथ यात्रा को सूचारु रूप से संपन्न कराने में गुआ पुलिस प्रशासन और मंदिर समिति के सदस्यो ने सहयोग किया। रथ् जगन्नाथ मंदिर से निकलकर बैंक ऑफ इंडिया मोड़ से मुख्य सडक होते हुए सेल कार्यालय व कच्छी कॉलोनी के रास्ते से विवेक नगर मौसी बाड़ी मंडप तक पहुंचा। जहाँ भगवान् जगन्नाथ,भगवान् बलभद्र और देवी सुभद्रा का शाही सत्कार किया गया। इस दौरान भजन कीर्तन और जयकारा से गुआ नगरी गुंजायमान रहा। नौ दिनों के पश्चात आगामी 5 जुलाई को घूरती रथ यात्रा की रश्म अदा की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : बिजली विभाग के पूर्व अकाउंटेंट का बंद घर चोरों ने खंगाला, जेवरात व नकदी की चोरी