
चिकित्सा कराने भुवनेश्वर गए थे सतपती दंपति
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर (जागधा) मौज में बिजली विभाग में पूर्व अकाउंटेंट रहे अर्धेंदु सतपति के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली। घटना की जानकारी सतपति दंपति को 26 जून की शाम को हुई। जब वे ओडिशा के भुवनेश्वर से अपना तथा अपनी पत्नी का इलाज कराकर लौटे। उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा समेत अलमीरा का ताला टूटा हुआ है तथा सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। जिसमें घर में रखें सोने के दो जोड़ी कान की बाली, अंगूठी, नद 2, चांदी के समान तथा नगद 7000 रुपए चोरी हो गए है. इसकी सूचना तत्काल उन्होंने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर अपने स्तर से छानबीन करने में जुट गई। सतपती दंपति है 21 जम को भुवनेश्वर गए थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची गुरुद्वारा साहिब चुनाव मामले में झारखंड उच्च न्यायालय ने विवादित आदेश पर लगाया अंतरिम रोक