
गम्हरिया : आदित्यपुर-कांड्रा मुख्यमार्ग पर सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों के खिलाफ झामुमो द्वारा अभियान चलाया जायेगा. इसको लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक झामुमो कैंप कार्यालय गम्हरिया में प्रखंड अध्यक्ष भोमरा माझी की अध्यक्षता में हुई. इसमें चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर पूर्व में भी प्रशासन से शिकायत की गयी है, लेकिन किसी प्रकार की पहल शुरू नहीं की गयी. भारी वाहनों के जहां-तहां खड़े रहने के कारण सड़क दुर्घटनाएं घट रही है. वहीं राहगीरों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अभियान गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चलाया जायेगा. चरणबद्ध आंदोलन के तहत प्रशासन को लिखित आवेदन देकर सात दिनों के अंदर सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की जायेगी. निर्धारित तिथि तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर निजी स्तर पर वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सोखेन हेंब्रम, प्रखंड सचिव मंगल माझी, कोंदा बेसरा, अनिल सोरेन, ओड़गा हांसदा, भोजो मार्डी, हेमंत मार्डी, चैतन्य मुर्मू समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Durand Cup : 7 जुलाई को होगा ट्रॉफी का अनावरण, 7-8 को शहर में ट्रॉफी टूर, 27 जुलाई से खेले जाएंगे मैच
वाहन के चालक खलासी होंगे जिम्मेवार
प्रखंड अध्यक्ष श्री माझी ने कहा कि सड़क किनारे खड़े वाहनों की वजह से लगातार सड़क दुर्घटनाएं घट रही है. चालकों की लापरवाही की वजह से खड़े वाहनों से टकराकर लोगों की अकाल मृत्यु हो रही है. उन्होंने खड़ी वाहनों की जिम्मेवारी चालक व खलासी को देने की मांग प्रशासन से की. उन्होंने कहा कोई वाहन ब्रेकडाउन होने पर चालक-खलासी वाहन को वहीं छोड़ जाते है. लोगों को जानकारी नहीं होने पर बाइक सवार टकराकर दुर्घटना का शिकार होते है. चालक खलासी अगर वाहन के पास ही रहे तो दुर्घटनाओं में कमी आयेगी.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : बिजली विभाग के पूर्व अकाउंटेंट का बंद घर चोरों ने खंगाला, जेवरात व नकदी की चोरी