Durand Cup : 7 जुलाई को होगा ट्रॉफी का अनावरण, 7-8 को शहर में ट्रॉफी टूर, 27 जुलाई से खेले जाएंगे मैच

Spread the love

उपायुक्त के अध्यक्षता में फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, भारतीय सेना के पदाधिकारी व अन्य  हुए शामिल
जमशेदपुर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में एशिया के प्रतिष्ठित डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बैठक की गई । बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, सिटी एसपी श्री कुमार शिवाशीष, भारतीय सेना के प्रतिनिधि के रूप में कर्नल मानस कुंडू, मेजर मोहित जैन, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद व प्रशासन तथा पुलिस के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण समारोह एक्सएलआरआई सभागार में 7 जुलाई को होगा। अनावरण के उपरांत ट्रॉफी टूर 7 और 8 जुलाई को जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में प्रस्तावित है। वहीं टूर्नामेंट के मैच 27 जुलाई से जेआरडी टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में खेले जाएंगे।
आयोजन के दिन पुख्ता रहेगी सुरक्षा व्यवस्था 
बैठक में प्री- इवेंट, ट्रॉफी टूर एवं मैच के दौरान विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से दर्शकों का प्रवेश के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, वॉलंटियर, चेक प्वाइंट पर स्कैनर मशीन, वीआईपी प्रवेश मार्ग को व्यवधान रहित रखने, पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर समुचित व्यवस्था, सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में इस बात का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया कि खेलप्रेमियों को किसी प्रकार से परेशानी न हो और व्यवस्था भी बनी रहे। इसके अलावे खिलाड़ियों के आवागमन, आवासन आदि बिंदुओं पर भी विमर्श किया गया। साथ ही एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड पर्याप्त संख्या में तैनात रखे जाने को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में नजारत उपसमाहर्ता डेविड बलिहार, उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, डीटीओ  धनंजय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, एलआरडीसी धालभूम गौतम कुमार, जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी व अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Related Posts

Deoghar: दो दिवसीय देवघर जिला शतरंज प्रतियोगिता का फाइनल आज

Spread the love

Spread the loveदेवघर:  देवघर चेस एसोसिएशन के बैनर तले समाजसेवी व खेलप्रेमी सूरज झा की पहल पर स्वर्गीय विद्या कुसुम की स्मृति में दो दिवसीय देवघर जिला शतरंज प्रतियोगिता का…


Spread the love

Saraikela: हाथी के आतंक से कांप रहा नीमडीह, वन विभाग की लापरवाही बन रही अभिशाप

Spread the love

Spread the loveसरायकेला: नीमडीह प्रखंड के तिल्ला पंचायत अंतर्गत कुशपुतुल, लायाडीह, सिमा, गुंडा और जामडीह जैसे गांव इन दिनों जंगली हाथियों के भय से सहमे हुए हैं. खासतौर पर कुशपुतुल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *