सरायकेला: चौका थाना क्षेत्र में सिद्धिविनायक कंपनी, प्रभावित ग्रामीणों और JLKM के पदाधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीणों की भूमि और खेती से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में तय हुआ कि कंपनी द्वारा खेती योग्य जमीन में फैली गंदगी और अवशेष को हटाया जाएगा। कंपनी 10 दिसंबर 2025 तक सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुसार मुआवजा प्रदान करेगी। इसके अलावा, दीवार को दीपावली के बाद पूरी तरह से बनाकर भविष्य में गंदगी रोकने का पूरा प्रबंध किया जाएगा।
![]()
साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अगले वर्ष भी यदि जमीन में गंदगी पाई जाती है, तो कंपनी पूरी तरह मुआवजा देने के लिए बाध्य रहेगी, चाहे जमीन पर खेती हो या न हो।
इस बैठक में JLKM के केंद्रीय महामंत्री अजीत महतो, केंद्रीय संगठन सचिव राहुल महतो, जिलाध्यक्ष दीपक महतो, जिला उपाध्यक्ष गुरुपद महतो, जिलामीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार के साथ ग्रामीण प्रतिनिधि जातुराम महतो, मंटू महतो, नेपाल महतो, सुधीर महतो, रोहित कुमार, अवनि महतो एवं JLKM के सक्रिय सदस्य आस्तिक महतो, शंकर महतो, निर्मल महतो उपस्थित थे। बैठक के बाद प्रभावित ग्रामीणों ने पूर्व प्रत्याशी तरुण महतो का धन्यवाद किया और उनकी पहल व सहयोग के लिए सराहना व्यक्त की।
इसे भी पढ़ें :