गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड परिसर स्थित अनाज गोदाम में बुधवार सुबह करीब 7 बजे अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि गोदाम में रखा सारा अनाज जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।
झामुमो युवा नेता डब्बा माझी उर्फ भुगलू सोरेन ने इस आगजनी को “साजिश” बताया है। उनका आरोप है कि गम्हरिया प्रखंड के एजीएम, ट्रांसपोर्ट एजेंसी और कुछ राशन डीलरों की मिलीभगत से गोदाम में जानबूझकर आग लगाई गई। उन्होंने कहा कि “गोदाम में कोई ऐसी वस्तु नहीं थी जिससे खुद-ब-खुद आग लग सके, इसलिए यह किसी बड़ी गड़बड़ी को छिपाने की कोशिश लगती है।”
![]()
माझी ने उपायुक्त (डीसी) और अंचल अधिकारी (सीओ) को ज्ञापन सौंपते हुए दोषी अधिकारियों के निलंबन और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो झामुमो कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे।
नेता ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले तीन महीने से गम्हरिया और आदित्यपुर क्षेत्र में राशन वितरण ठप पड़ा है। छठ पर्व के दौरान मिलने वाला गेहूं भी लाभुकों तक नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि “सरकार से आने वाला अनाज आखिर गया कहां? गरीबों को उनका हक नहीं मिल रहा, जिससे झारखंड सरकार की छवि खराब हो रही है, और इसे झामुमो बर्दाश्त नहीं करेगा।”