Baharagoda : मानुषमुड़िया में छठ घाट की उपेक्षा, जर्जर सड़क और गंदगी से परेशान व्रती

  • छठ पर्व में केवल पांच दिन शेष, फिर भी प्रशासन नहीं ले रहा कोई पहल

बाहरागोड़ा : बाहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया क्षेत्र में देव नदी के किनारे स्थित बरसोल छठ घाट की स्थिति इस वर्ष भी बदहाल बनी हुई है। छठ पर्व में अब महज पांच दिन बचे हैं, मगर घाट तक पहुंचने वाली सड़क गड्ढों से भरी पड़ी है। रास्ते में जगह-जगह जलजमाव और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। छठव्रतियों को इसी दुर्दशा के बीच 27 अक्टूबर को घाट तक पहुंचना होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन हर वर्ष मानुषमुड़िया के इस प्रमुख घाट की उपेक्षा करता है। मुखिया राम मुर्मू ने कहा कि जब भी छठ पूजा आती है, तब प्रशासन और जनप्रतिनिधि केवल वादे करते हैं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं होता। उन्होंने भविष्य में बरसोल में एक भव्य छठ घाट के निर्माण की मांग की है ताकि छठव्रतियों को सुविधा मिल सके।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुंदरनगर में ट्रेन की चपेट में आने से शंभु लोहार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

प्रशासन मौन, युवाओं ने उठाया सफाई और मरम्मत का जिम्मा

प्रशासन की ओर से कोई पहल न होते देख, इस वर्ष भी स्थानीय युवाओं और समाजसेवियों ने आगे आकर छठ घाट की सफाई और सड़क की मरम्मत का जिम्मा संभाला है। उन्होंने अपने स्तर पर श्रमदान कर घाट की साफ-सफाई शुरू कर दी है। युवाओं का कहना है कि यह पर्व लोक-आस्था से जुड़ा है और इसकी गरिमा बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। छठव्रतियों के लिए रास्ता सुगम बनाने के इन प्रयासों से उम्मीद है कि श्रद्धालु बिना परेशानी के पर्व मना सकेंगे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस घाट को स्थायी रूप से विकसित किया जाए ताकि हर वर्ष की यह परेशानी समाप्त हो सके।

Spread the love

Related Posts

Gua : किरीबुरू में नई श्रम संहिताओं पर कार्यशाला, श्रमिकों को मिली विस्तृत जानकारी

उद्योगों में पारदर्शिता और श्रमिक अधिकारों पर विशेष जोर गुवा : गुवा के किरीबुरू स्थित लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर (एल एंड डीसी) में बुधवार को नए श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन…

Spread the love

Ghatsila : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर मानवता की मिसाल : कुँवर टुडू को मिली नई उम्मीद, कुणाल षाड़ंगी ने सौंपा व्हीलचेयर

वर्षों से बीमार कुँवर टुडू का हाल जानने पहुँचे पूर्व विधायक, सहयोग का भरोसा दिलाया दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक है सामुदायिक सहयोग और संवेदनशीलता घाटशिला : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *