
बहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ब नयाबासान व आड़ग गॉव में गाजन उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान दोनों गांव में पांच दिवसीय गाजन पर्व का समापन हो गया.इस अवसर पर दोपहर को भक्ताओं ने गॉव के बड़ा तालाब में नाहा कर पूजारी पतित दास व मानिक महापात्र से पूजा करबाये.फिर मंदिर प्रांगण तक बैंडबाजा के साथ शोभायात्रा निकाली गई. वहीं कई भक्ताओं ने जीभ में कील घोंप कर ,कमर में रड़ घुसाकर उसमे आग जलाकर और नंगे पांव अंगारों में चलकर शिव के प्रति आस्था दिखाएं.
शिवमंदिर करीब तीन सौ साल पुराणा है
साथ ही शोभायात्रा मैं भक्तोंओं ने कई सारे नन्हे बच्चे को अपनी गोद में लेकर नृत्य भी किये. ग्रमीणों का मानना है कि ऐसा करने से बच्चे का मंगल होता है . कमिटी के मुताबिक उक्त पाटेस्वर शिवमंदिर करीब तीन सौ साल पुराणा है. यहां आस पास ग्रामीण पूजा करने आते हैं. इस मौके पर मंदिर प्रांगण में मेला लगया गया है.वहीं मेले का आनंद लेने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. युबाओ ने भक्तओ को ठंडा पानी पिलाया. इस अवसर पर कई महिलाओं ने संख घंटे बजाके ,भक्तों के उत्साहित किये.शाम को मंदिर प्रांगण में स्थानीय कीर्तन मंडलियों ने हरिनाम प्रस्तुत किया गाया. रात को लोगों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया.देर रात को ओडिशा के छौनित्य का आयोजन भी किया गया.दोनों गॉव के गाजन कमिटी के सदस्यों ने उत्सव को सफल बनाने के लिए जुटे थे.
इसे भी पढ़ें : Jhargram : मंत्री बीरबाहा हांसदा ने एकलव्य विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित