
Jhargram : पश्चिम बंगाल सरकार के स्वयं सहायता समूह और स्वरोजगार के कैबिनेट मंत्री और वन और उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री बीरबाहा हांसदा ने झाड़ग्राम स्थित एकलव्य विद्यालय के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। बुधवार को झाड़ग्राम स्थित एकलव्य विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में राज्य मंत्री बीरबाहा हांसदा ने मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री सौंपी तथा उन्हें शुभकामनाएं दीं। राज्य मंत्री बीरबाहा हांसदा ने उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भविष्य में उनकी सफलता की कामना की।
इसे भी पढ़ें : Baharagora: कानिमोहुली गांव में छह महीना से सोलर जलमीनार खराब, पेयजल समस्या