Saraikela: गौरांगडीह में सखी वन स्टॉप सेंटर का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण

Spread the love

 

सरायकेला : उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने समाहरणालय समीप स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर, गौरांगडीह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को महिलाओं एवं बच्चों की सहायता हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

रजिस्टरों की भी जांच

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने केस रजिस्टरों की भी जांच की, जिनमें सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा लाभार्थियों को दी गई विभिन्न सेवाओं जैसे चिकित्सा सहायता, काउंसलिंग एवं नि:शुल्क विधिक सहायता का विवरण दर्ज है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र का उद्देश्य एक ही छत के नीचे पीड़ित महिलाओं को समग्र सहायता उपलब्ध कराना है, जिसमें त्वरित राहत, परामर्श, पुनर्वास, सुरक्षा और विधिक सहयोग शामिल हैं।

जागरूक करने की आवश्यकता

अग्रवाल ने बताया कि घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, बाल शोषण अथवा किसी अन्य प्रकार की हिंसा की शिकार महिलाएं व बच्चे 24×7 संचालित हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन न केवल कानूनी परामर्श उपलब्ध कराती है, बल्कि चिकित्सा सुविधा, मानसिक परामर्श तथा अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ने में भी सहायक है। उन्होंने आमजन को सखी वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि जरूरतमंद महिलाएं समय पर इसका लाभ उठा सकें।

उपायुक्त नें किया पौधरोपण…

निरीक्षण उपरांत उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर परिसर में पौधरोपण कर जिलेवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएँ दी गईं। उन्होंने कहा, “स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण अनिवार्य है। आइए हम सभी संकल्प लें — प्रकृति से प्रेम करें, पर्यावरण की रक्षा करें। एक वृक्ष लगाएं, जल बचाएं और धरती को हरा-भरा बनाएं।

इसे भी पढ़ें :Saraikela: विषैला पदार्थ खाने से हाथी की मौत, वन विभाग की लापरवाही उजागर


Spread the love

Related Posts

Gua: ठेका मजदूर की मौत के बाद गुवा खदान में बवाल, 50 लाख मुआवजा और स्थायी नौकरी देने की मांग

Spread the love

Spread the love, शव के साथ जनरल ऑफिस का घेराव, सेल के बसों को रोका गुवा : सेल की गुवा खदान में ठेका मजदूर की दर्दनाक मौत के बाद गुरुवार…


Spread the love

Deoghar: एमडीएम योजना में 1037 क्विंटल चावल का गबन, प्राथमिकी दर्ज

Spread the love

Spread the love  देवघर: प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (मध्याह्न भोजन योजना) के तहत विद्यालयों में भेजे जाने वाले चावल की भारी मात्रा में गड़बड़ी सामने आई है। मामले में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *