Deoghar: झासा ने डीसी से मेले में तैनात होने वाले डॉक्टरों को बेहतर सुविधा देने की मांग की

Spread the love

 

देवघर: झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (झासा) के राज्य संयोजक डॉ. शरद कुमार के नेतृत्व में देवघर जिला झासा कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल डॉक्टरों ने डीसी से कहा कि उनसे स्वास्थ्य महकमे को बहुत उम्मीदें हैं। नए डीसी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जिले की स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होगी। डॉ. शरद कुमार ने राज्य संगठन की तरफ से डीसी को एक मांग पत्र भी सौंपा और कहा कि श्रावणी मेला में राज्य के सभी जिलों से चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति देवघर में की जाती है।

चिकित्सकों में काफी रोष व्याप्त रहता है

लेकिन उनके आवासन और खाने की व्यवस्था को लेकर हमेशा से समस्या रही है। जिसको लेकर चिकित्सकों में काफी रोष व्याप्त रहता है। उन्होंने कहा कि इसमें सुधार हो। सदर अस्पताल के प्रशासनिक प्रभारी डॉ. शरद कुमार एवं उपाधीक्षक सह झासा जिला सचिव डॉ. प्रभात रंजन ने डीसी से यह भी मांग रखी गई कि सदर अस्पताल की ओपीडी से मुख्य भवन में स्थित इमरजेंसी तक एक शेड होना चाहिए, ताकि बारिश के दिनों में मरीज को इमरजेंसी तक आने-जाने सहूलियत हो।

स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीर

उक्त दोनों मांगों पर डीसी ने अग्रतर कार्रवाई का भरोसा दिया है और कहा कि वे स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीर हैं। इसमें सुधार को लेकर हमेशा तत्पर रहते हैं। झासा प्रतिनिधिमंडल में जिला झासा के उपाध्यक्ष सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचयन, जिला कार्यकारिणी सदस्य सह चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल डॉ. अनिल कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य सह दन्त चिकित्सा पदाधिकारी सारवां डॉ. अनुराधा कुमारी, विशेषज्ञ सर्जन सदर अस्पताल डॉ. रवि कुमार शामिल थे।

इसे भी पढ़ें : Deoghar: श्रावणी मेले के स्वास्थ्य शिविर में उपलब्ध रहेगी प्राथमिक इलाज की सुविधा


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : भाजपा के अल्पसंख्यक चौपाल में मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर हुई चर्चा, सैकड़ों लोगों के बनाये गए राशन एवं आयुष्मान कार्ड

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर : झारखंड प्रदेश भाजपा के दिशा-निर्देश पर जमशेदपुर महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वावधान में टिनप्लेट स्थित खालसा क्लब के गुरुनानक वेलफेयर सेंटर सभागार में ‘अल्पसंख्यक चौपाल’ का…


Spread the love

Bahragora: गुरु पूर्णिमा पर मंदिरों और आश्रमों में पहुंचे भाजपाई, गुरुजनों को किया नमन

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भाजपा बहरागोड़ा मंडल द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न मंदिरों व आश्रमों के पुरोहितों का सम्मान किया गया.…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *