Jamshedpur : दुर्गा पूजा में जाम और ट्रैफिक चेकिंग से राहत की मांग, जदयू ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

  • जमशेदपुर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए जदयू ने रखी कई अहम मांगें
  • जदयू ने डीसी से की कार्रवाई की मांग, कार्यकर्ताओं ने जताई चिंता

जमशेदपुर : दुर्गा पूजा पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और हेलमेट चेकिंग अभियान को अस्थायी रूप से रोकने की मांग को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला समिति का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला। जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर के प्रमुख बाजारों – साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई और मानगो में लाखों की संख्या में श्रद्धालु खरीदारी और पूजा-अर्चना के लिए पहुँचते हैं। इस दौरान सड़क पर वाहनों की संख्या अचानक बढ़ जाती है, जिससे जाम की स्थिति बनती है और आमजन को भारी असुविधा उठानी पड़ती है।

इसे भी पढ़ें : Ranchi : श्रमिक मित्र संघ ने मंत्री से रखी मांग, मानदेय व अधिकार को लेकर जताई चिंता

दुर्गा पूजा के दौरान जाम से राहत की मांग तेज

जदयू प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को बताया कि भीषण जाम के साथ-साथ पुलिस की अत्यधिक ट्रैफिक चेकिंग से लोगों की परेशानी कई गुना बढ़ जाती है। कई बार लोग घंटों तक चेकिंग और जाम में फंसे रहते हैं, जिससे त्योहार का उत्साह फीका पड़ जाता है। उन्होंने कहा कि विशेषकर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को इन परिस्थितियों में सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में मांग की गई कि पंचमी से विजयादशमी तक विशेष ट्रैफिक चेकिंग अभियान को रोका जाए, ताकि लोग बिना बाधा त्योहार मना सकें।

इसे भी पढ़ें : Galudih : स्व. अर्जुन हांसदा के श्राद्ध कार्य में पहुंचे झामुमो नेता सोमेश चन्द्र सोरेन

हेलमेट चेकिंग पर रोक लगाने की उठी मांग

नेताओं ने यह भी बताया कि शहर के कई महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ रही हैं। विशेषकर मानगो पुल, डिमना रोड, गोलमुरी और बर्मामाइंस इलाकों में सड़क हादसों की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ गई है। साथ ही, भारी वाहनों के दिन में शहर के भीतर प्रवेश करने से स्थिति और गंभीर हो जाती है। सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े ट्रकों और ट्रेलरों से दुर्घटनाओं की संभावना और बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें : Ghatsila : घाटशिला पंचायत के राजस्टेट में दो दिवसीय कैरमबोर्ड प्रतियोगिता का शुभारंभ

खराब ट्रैफिक सिग्नल और भारी वाहनों से बढ़ रही दुर्घटनाएं

ज्ञापन के माध्यम से जदयू नेताओं ने उपायुक्त से मांग की कि विजयादशमी तक हेलमेट और ट्रैफिक चेकिंग को पूरी तरह स्थगित किया जाए, शहर के प्रमुख बाजारों और पुलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए तथा भारी वाहनों के दिन में प्रवेश पर पूर्णतः रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि इन कदमों से शहरवासी बिना किसी परेशानी के शांति और उल्लासपूर्वक दुर्गा पूजा मना पाएंगे। इस अवसर पर जदयू के जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, विकास साहनी, आकाश शाह, नीरज सिंह, राजेश कुमार, प्रेम सक्सेना, अमृता मिश्रा, विनोद सिंह, भारत पांडे, विजय सिंह, दीपक गौड़, विकास रजक, ममता सिंह, प्रवीण सिंह, लालू गौड़, राकेश कुमार, बबलू कुमार, शंकर कर्मकार, अर्जुन यादव, चुन्नू भूमिज, अशोक कुमार, अतुल सिंह, मनोज ओझा, दिलीप प्रजापति और गणेश चंद्र समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love

Related Posts

Gua : किरीबुरू में नई श्रम संहिताओं पर कार्यशाला, श्रमिकों को मिली विस्तृत जानकारी

उद्योगों में पारदर्शिता और श्रमिक अधिकारों पर विशेष जोर गुवा : गुवा के किरीबुरू स्थित लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर (एल एंड डीसी) में बुधवार को नए श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन…

Spread the love

Ghatsila : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर मानवता की मिसाल : कुँवर टुडू को मिली नई उम्मीद, कुणाल षाड़ंगी ने सौंपा व्हीलचेयर

वर्षों से बीमार कुँवर टुडू का हाल जानने पहुँचे पूर्व विधायक, सहयोग का भरोसा दिलाया दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक है सामुदायिक सहयोग और संवेदनशीलता घाटशिला : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *