
राँची: झारखंड उच्च न्यायालय को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस जस्टिस त्रिलोचन सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. वहीं, झारखंड हाईकोर्ट के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएस रामचंद्र राव का स्थानांतरण त्रिपुरा हाईकोर्ट कर दिया गया है. अब वे वहाँ नए चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभालेंगे. यह दोनों नियुक्तियां सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर हुई हैं, जिसकी अध्यक्षता भारत के प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने की थी. राष्ट्रपति की मंजूरी के पश्चात केंद्र सरकार ने इन स्थानांतरणों की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. सूत्रों के अनुसार, दोनों न्यायाधीश शीघ्र ही अपने-अपने नए दायित्वों का कार्यभार ग्रहण करेंगे. इससे झारखंड और त्रिपुरा दोनों राज्यों की न्यायिक कार्यप्रणाली में नया नेतृत्व सामने आएगा.
इसे भी पढ़ें : Union Cabinet Meeting: खरीफ सीजन के लिए MSP में बढ़ोतरी, किसानों को राहत