
रांची: 16वें वित्त आयोग की 14 सदस्यीय टीम बुधवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचेगी. आयोग की अध्यक्षता नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया करेंगे. टीम इस दौरे में राजधानी रांची और इसके आसपास के क्षेत्रों का जायज़ा लेगी.
आज की शुरुआत पतरातू डैम के दौरे से होगी. शाम को टीम जेल परिसर स्थित बिरसा मुंडा स्मृति संग्रहालय का भ्रमण करेगी, जहाँ स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी.
देवघर में बाबा धाम की यात्रा और प्रमंडलीय बैठकें
29 मई को टीम देवघर के लिए प्रस्थान करेगी. वहां बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना के पश्चात स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों से प्रमंडल स्तर पर संवाद होगा.
30 मई को टीम पुनः रांची लौटेगी और यहां विभिन्न निकायों, जैसे चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा नगर निकाय प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेगी. इसके बाद राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक प्रस्तावित है.
झारखंड सरकार उठाएगी विशेष सहायता की मांग
इस अहम बैठक में झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मुख्य सचिव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे. राज्य सरकार आयोग से मांग करेगी कि पूर्वोत्तर राज्यों को मिलने वाली विशेष वित्तीय सहायता झारखंड को भी प्रदान की जाए.
राजनीतिक संवाद और विदाई भोज
वित्त आयोग की टीम 31 मई को दिल्ली रवाना होने से पहले राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ अलग से बैठक करेगी. 30 मई की रात्रि में राज्य सरकार की ओर से टीम के सम्मान में रात्रि भोज आयोजित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: उपायुक्त के बाद, 48 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला – पियूष पांडेय जमशेदपुर के नए SSP