
Medinipur : प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था ओंकार म्यूजिक सर्किल का वार्षिक कार्यक्रम गत दिन मेदिनीपुर स्थित रवींद्र निलय के सुसज्जित मंच पर हुआ। संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ संगीतज्ञ भारती बनर्जी ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत रवींद्र नाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। आरंभ में हाल ही में दिवंगत हुए दो सांस्कृतिक हस्तियों अनुभव पाल व दीप्ति पालोधी को श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम में संस्था के छात्र-छात्राओं व अतिथि कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
संगीत की तीन अलग-अलग शैलियों का प्रदर्शन
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संगीत कलाकार जयंत साहा, गायन कलाकार अमिय पाल, मालविका पाल, नाटककार प्रणव चक्रवर्ती, नाटककार प्रदीप देवबर्मन,संगीत की तीन अलग-अलग शैलियों का प्रदर्शन विद्युत पाल, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक बसु, रवींद्र स्मृति समिति के महासचिव लक्ष्मण चंद्र ओझा, नर्तक राजीव खान समेत अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं। अतिथि कलाकार के रूप में बाचिक दंपत्ति अंगशुमान दासगुप्ता और इंद्राणी दासगुप्ता ने बनानी सेनगुप्ता द्वारा लिखित एक बहुप्रतीक्षित श्रुति नाटक प्रस्तुत किया। अतिथि कलाकार के रूप में स्वरूपा डे ने किया। ओंकार संगीत मंडल की अध्यक्ष संगीत कलाकार भारती बनर्जी और बाचिक कलाकार कौस्तुभ बनर्जी ने कार्यक्रम के सुचारू रूप से संपन्न होने के लिए सभी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।