Jamshedpur: उपायुक्त की अध्यक्षता में सांसद-विधायक निधि, CSR, खेल और पर्यटन योजनाओं की समीक्षा बैठक

Spread the love

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में सांसद एवं विधायक निधि (MP/MLA Fund), कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR), खेल एवं पर्यटन से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, अन्य विभागीय अधिकारी तथा कॉर्पोरेट क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल हुए।

उपायुक्त ने सीएसआर गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करने पर बल देते हुए कहा कि ऐसी योजनाएं बनाई जाएं जो प्रभावित क्षेत्रों के वंचित तबकों, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संरक्षण, कौशल विकास और आजीविका संवर्धन जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में ठोस और सार्थक परिवर्तन लाएं। उन्होंने कंपनियों को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप परियोजनाएं बनाकर उनके क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।

बैठक में एमपी/एमएलए फंड के तहत स्वीकृत योजनाओं के समुचित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु कार्यदायी एजेंसियों को निर्देशित किया गया। साथ ही ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को बेहतर खेल मैदान और सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया।

जिले के पर्यटन स्थलों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए योजनाओं के चयन और क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने कहा कि जिले में संसाधनों की कोई कमी नहीं है, केवल बेहतर समन्वय और प्रभावी कार्यान्वयन की आवश्यकता है। उन्होंने सभी विभागों को मिलकर काम करने तथा योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए।

इस समीक्षा बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

यह बैठक जिले की विकास योजनाओं को प्रभावी बनाने और बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास रही।

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सबर महिला ने पशुपालन से पाई पहचान, JSLPS से जुड़कर रचा नया इतिहास


Spread the love

Related Posts

Saraikela: चांडिल जलाशय में नौकायन अधिकार छीनने के विरोध में सौंपा गया 11 सूत्री ज्ञापन

Spread the love

Spread the loveसरायकेला: चांडिल जलाशय में विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति से नौका संचालन का अधिकार छीनकर निजी एजेंसी को सौंपे जाने के विरोध में गुरुवार को चांडिल बाँध परिसर…


Spread the love

Jamshedpur: अब आदिम जनजातियों की मेहनत को मिलेगा उसका उचित मूल्य

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: बोड़ाम प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला परिषद भवन (डाक बंगला) में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने पहाड़िया, सबर और खड़िया जनजातीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. यह संवाद…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *