
Medinipur : मेदिनीपुर शहर की सुप्रसिद्ध नृत्यांगना अन्वेषा साहा सिंह की नृत्य शिक्षा संस्था नृत्यांगना नृत्य अकादमी का तीसरा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम मेदिनीपुर शहर के प्रद्युत स्मृति सदन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नटराज के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल सरकार के एमएसएमई विभाग के उप निदेशक वरुण दत्ता, संगीत गुरु जयंत साहा, लेखक बिद्युत पाल, प्रसिद्ध कवि निर्मल्या मुखर्जी, रवींद्र स्मृति समिति के महासचिव लक्ष्मण चंद्र ओझा, पार्षद बिप्लब बसु, पार्षद अर्पिता नायक, पूर्व पार्षद विश्वेश्वर नायक, नर्तक राजनारायण दत्ता, श्रावणी दत्ता, सामाजिक कार्यकर्ता सुदीप कुमार खंरा, समोयेदार बांग्लार कर्णधर जयंत मंडल, चित्रकार नरसिंह दास, शिक्षक मणिकांचन रॉय, शिक्षिका गौरी प्रतिबर, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण प्रतिहार, वक्ता शुभदीप बसु, अंगशुमान दासगुप्ता, इंद्राणी दासगुप्ता, फोटोग्राफर सत्यकी दास महापात्र, सुनील दास और मिदनापुर शहर के सांस्कृतिक जगत और अन्य क्षेत्रों के अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे कार्यक्रम का विशेष आकर्षण श्यामा और चंडालिका रहा।
भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों में प्रस्तुत करने का प्रयास
श्लोकांजलि, अंगिकम भुवनम, दशावतारम्, चंद्रचूड़ शिव शंकर पार्वती, मुरुगम कौतुभम आदि शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किए गए। अतिथि नृत्य शिक्षण संस्थान सृजन भूमि के कलाकारों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन इशिता चट्टोपाध्याय और त्रिपर्णा भट्टाचार्य ने किया। पूरे कार्यक्रम ने उपस्थित सभी का दिल जीत लिया। संस्था की प्रमुख अन्वेषा साहा सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यक्रम में भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।