जमशेदपुर: श्रावण मास की पुण्य तिथि 25 जुलाई को बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ द्वारा आयोजित नि:शुल्क कांवर यात्रा में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं का पंजीयन कार्य संपन्न हो गया है. सोनारी स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 1000 कांवरियों में 572 महिलाएं और 428 पुरुष शामिल हैं. इनमें अधिकांश वे श्रद्धालु हैं जो प्रत्येक वर्ष इस यात्रा में सहभागी बनते हैं.
कांवर यात्रा के दौरान भीड़भाड़ को देखते हुए जत्थे के हर सदस्य को पीली रंग की गंजी और टोपी दी जाएगी, जिससे उनकी पहचान आसानी से हो सके. सभी के गले में मोबाइल नंबर और फोटो युक्त पहचान पत्र भी लटकाया जाएगा.
कांवर पथ पर संघ द्वारा रेडियम युक्त वेशभूषा पहने सेवक तैनात रहेंगे जो साइकिल से गश्त करेंगे और वॉकी-टॉकी से संवाद बनाए रखेंगे. जत्थे में शामिल कांवरियों की सुरक्षा के लिए एक डॉक्टर और दो नर्स नियुक्त किए गए हैं. जमशेदपुर से एक एंबुलेंस भी रवाना होगी जो आपात स्थिति में तत्परता से सहायता करेगी.
पूरे मार्ग में आठ पड़ाव आरक्षित किए गए हैं, जहां श्रद्धालु विश्राम और भोजन कर सकेंगे. प्रत्येक पड़ाव पर निजी जनरेटर की व्यवस्था रहेगी. श्रद्धालुओं की सांस्कृतिक ऊर्जा बनाए रखने के लिए मध्य प्रदेश के रीवा से आए कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
संघ की ओर से लगभग 150 सेवक एक दिन पूर्व ही सुल्तानगंज रवाना होंगे ताकि वहां समुचित व्यवस्था की जा सके. कांवरिए जमशेदपुर से सुल्तानगंज तक कोच बस, ट्रेन और छोटी गाड़ियों से जाएंगे.
संवाददाता सम्मेलन में विकास सिंह के अलावा किशोर बर्मन, आशुतोष सिंह, अरविंद महतो, प्रकाश वर्मा, छोटेलाल सिंह, अजय लोहार, सुनील सिंह समेत कांवर यात्रा में शामिल होने वाली कई महिलाएं उपस्थित रहीं.
इसे भी पढ़ें : देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट Durand Cup का Jamshedpur में होगा उद्घाटन