- प्रतिनिधिमंडल ने मजदूरों की समस्याओं, स्थायी रोजगार और बकाया भुगतान जैसे मुद्दे उठाए, सीजीएम ने दिया त्वरित समाधान का आश्वासन
- सीबी कुमार बोले — कर्मचारियों का हित और औद्योगिक सौहार्द हमारी पहली प्राथमिकता
गुवा : सेल गुवा के नव पदस्थापित मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) सी. बी. कुमार को पदभार ग्रहण करने पर आज संयुक्त यूनियन, बेरोजगार संघ और सेवानिवृत्त कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी और उनसे शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधियों ने मजदूरों की समस्याओं, स्थायी रोजगार की मांग, सेवानिवृत्त कर्मियों के बकाया भुगतान, आवास मरम्मत कार्य और स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने जैसे कई अहम मुद्दे उठाए। प्रतिनिधियों ने कहा कि वर्षों से लंबित मांगों के पूरे नहीं होने से कर्मचारी वर्ग में असंतोष बढ़ा है और अब समय आ गया है कि इन विषयों पर ठोस कदम उठाया जाए।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नवयुग दल का 31वां स्थापना दिवस 2 नवंबर को, अभिभावक सम्मान समारोह और कार्यकारिणी पुनर्गठन की तैयारी
कर्मचारियों ने जताई उम्मीद — नए सीजीएम के नेतृत्व में गुवा सेल में होगा सकारात्मक बदलाव
सीजीएम सीबी कुमार ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे गुवा सेल के समग्र विकास, कर्मचारियों के हित और औद्योगिक शांति को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के समन्वय से समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक के अंत में यूनियन और सेवानिवृत्त कर्मियों ने विश्वास जताया कि नए सीजीएम के नेतृत्व में मजदूर-प्रबंधन संबंध और अधिक मजबूत होंगे तथा गुवा सेल नई ऊंचाइयों को छुएगा।