बहरागोड़ा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बहरागोड़ा में शुक्रवार को एक भावुक माहौल के बीच सेवानिवृत्त एएनएम लक्ष्मीप्रिया बेरा और मीना कुमारी को विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ. उत्पल मुर्मू ने की।
दोनों एएनएम ने वर्ष 1986 में स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवा यात्रा की शुरुआत की थी और 31 अक्टूबर 2025 को सेवानिवृत्त हुईं। लगभग 38 वर्षों तक ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा में योगदान देने के लिए सीएचसी परिवार ने उन्हें स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया।
डॉ. उत्पल मुर्मू ने कहा, “विदाई एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, लेकिन ऐसी सेवाओं को याद रखना और सम्मान देना संस्था की जिम्मेदारी होती है।” उन्होंने दोनों सेवानिवृत्त एएनएम की कार्यनिष्ठा और सहयोगी स्वभाव की प्रशंसा की।
इस अवसर पर लक्ष्मीप्रिया बेरा ने अपने सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेवा अवधि उनके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। समारोह के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने वस्त्र, छाता और बुके भेंट कर शुभकामनाएँ दीं। पूरा माहौल भावुकता और सम्मान से भर गया।
कार्यक्रम में बहरागोड़ा सीएचसी के पूर्व प्रभारी डॉ. ओमप्रकाश चौधरी, डॉ. सुपर्णा नायक, बड़ाबाबू कालीपद देहुरी, लेब टेक्नीशियन दिनेश घोष, एएनएम अर्चना बाहुटी, पंकज महतो सहित सीएचसी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें :
Saraikela: आद्रा अधिकारी क्लब में राष्ट्रगीत की गूंज, सामूहिक गायन से उमड़ा जोश