जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में 21 नवंबर 2025 से ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। राज्य सरकार के दिशा-निर्देश और उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश के तहत पहले दिन 11 पंचायतों और तीन नगरीय निकाय क्षेत्रों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसका मुख्य उद्देश्य है पात्र लाभुकों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना और त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराना।
इस कार्यक्रम में आमजन को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने, आवेदन लेने और ऑन-द-स्पॉट लाभ वितरण जैसी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी। यह प्रयास नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान और योजनाओं के लाभ को सुगम बनाने के लिए किया गया है।
शिविरों में आमजनों को सभी लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। विभिन्न योजनाओं और समस्याओं से संबंधित आवेदन शिविर में ही लिए जाएंगे और त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा। सभी आवेदनों और ऑन-द-स्पॉट लाभ वितरण की जानकारी पोर्टल पर अपडेट की जाएगी। यदि किसी योजना में आवेदन लक्ष्य से अधिक होंगे, तो प्रतीक्षा सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर लाभ प्रदान किया जाएगा।
राज्य सरकार जिन योजनाओं को सैचुरेशन मोड में लागू कर रही है, उनके लिए छूटे हुए योग्य लाभुकों से भी आवेदन लिए जाएंगे। इसमें प्रमुख रूप से पेंशन योजनाएं और आयुष्मान भारत कार्ड वितरण शामिल हैं। इन योजनाओं का ऑन-द-स्पॉट वितरण भी पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।
ऑन-द-स्पॉट लाभ वितरण और कल्याण मंच
प्रत्येक शिविर में ‘कल्याण मंच’ स्थापित किया जाएगा। इसके माध्यम से तत्काल निम्नलिखित लाभ दिए जाएंगे:
स्कूली बच्चों के अवितरित जाति प्रमाण पत्र का लैमिनेशन और वितरण
SHG/क्लस्टर सदस्यों के ID कार्ड वितरण
धोती, साड़ी, लुंगी और कंबल वितरण
विभिन्न सरकारी योजनाओं की परिसंपत्तियों का वितरण
ऑन-द-स्पॉट शिकायत निवारण
शिकायतों का समाधान और प्राथमिक कार्य
शिविर में प्राप्त शिकायतों को पोर्टल पर पंजीकृत कर उनका तुरंत समाधान किया जाएगा। समाधान और निष्पादन का प्रमाण एवं आवेदक की तस्वीर पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। प्राथमिकता के तहत निम्न कार्य किए जाएंगे:
राजस्व अभिलेखों में संशोधन
जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार
आधार और राशन कार्ड में सुधार
बिजली बिल संबंधी शिकायतों का निवारण
चिन्हित योजनाओं का उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण
शिविरों में मिलने वाले योजनाओं के लाभ
शिविर के दौरान लाभुकों को निम्न योजनाओं का लाभ मिलेगा:
बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना
वन पट्टा वितरण
किसान क्रेडिट कार्ड वितरण
अन्य लोक-कल्याणकारी योजनाओं का वितरण
प्रत्येक योजना के लिए शिविर स्थल पर अलग-अलग स्टॉल होंगे, ताकि लाभुकों को सहज, सुगम और पारदर्शी सेवा मिल सके।
उपायुक्त ने सभी लाभुकों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और स्थान पर शिविर में उपस्थित होकर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लें और अपनी लंबित समस्याओं का समाधान कराएं।